कोल्हुई
--------------
पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश कुमार सिंह ने अपने सहयोगी उप निरीक्षक भारत भूषण सिंह यादव व उप निरीक्षक धनंजय सिंह के साथ सोनपिपरी बार्डर के पास से कोल्हुई निवासी सुनील गौड़ गौड़ को नेपाल भागते समय गिरप्तार किया।जब अभियुक्त से बाईक के संदर्भ में पूछताछ किया गया तो अलग बयान देता रहा।वही पुलिस ने जब अपना रंग दिखाया तो चोरी की दो बाईक कबूल किया।जब पुलिस अरोपी को लेकर उसके घर पहुंची तो दो बाईक उसके घर से ही बरामद हुआ तो पुलिस के भी पैरो तले जमीन खिसक गई।पुलिस को इस बात की हैरानी थी कि कस्बे ही में चोरी की बाईक छुपाई गई थी लेकिन किसी को अबतक भनक नही लगी।लेकिन सुधीर से जब भी पूताछ होती थी हर बार साफ झूठ बोलकर निकल जाता था।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि अभायुक्त को धारा41/411/413 में जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment