महराजगंज जनपद के विकास के लिए लड़ाई संसद से सड़क तक मै लड़ा हू।जिसका परिणाम आज भाजपा सरकार में मिलना शुरू हुआ है।फरेन्दा से महराजगंज को महराजगंज से गोरखपुर को फोर लेन से जोड़ने का कम चल रहा है।साथ ही महराजगंज को रिंग रोड से जल्द ही जोड़ने का काम चलेगा।रही नौतनवा सोनौली के दर्जनो सड़क का काम हो रहा है।बनरसिंहा कला के विकास के लिए जल्द ही सदन में मुद्दा उठाया था।जिसपर आज से काम हो रहा है,जल्द ही देवदह को विश्वपटल पर देखा जाएगा।
----पंकज चौधरी सांसद महराजगंज
Comments
Post a Comment