कोल्हुई
----------
कोल्हुई पुलिस ने शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में गायब हुए बच्चे को उसके मां को सौप दिया।थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह ने बताया कि बृजमनगंज निवासी नूर मोहम्मद पुत्र असलम उम्र 5 वर्ष ग्राम सभा सोनाबंदी शुक्रवार को साप्ताहिक बाजर में अपने मां के साथ आया था।जो अचानक मां से विछड़ गया।वही बच्चे के मां की सूचना पर पुलिस ने पूरे कस्बे में छानबीन शुरू कर दिया।और बच्चे को खोज लिया।जिसे शांम तक बच्चे को उसके मां को सौप दिया।
Comments
Post a Comment