लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर विकास खंड के मुड़ली चौराहे पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी चौपाल लगाकर जरूरतमंदो से मिलकर सम स्याओ का निराकरण करने का प्रयास किया।इस दौरान अमन मणि ने हरमंन्दिर कला,राजपुर,बेलवा,पिपरा सोहट,मदहरहना,बड़हरा विश्म्हरपुर,मेहदिया,लक्ष्मीपुर कैथवलिया,एकमा सहिथ क्षेत्र के दर्जनो गांव का दौरा कर लोगो के आवास, पेयजल,स्वास्थ्य व्यवस्था,सड़क बिजली व्यवस्था का जायजा लिया।
अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा प्रयास गरीबो के खुशहाली के लिए है।आज केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों, वयापारियो, उद्योगों, सडको, ग्रामीण विकास, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर अपराध पर अंकुश लगाया है।विपक्षी पार्टियां हताश है।वही भाजपा से लोग जुडकर देश मे कार्य कर रही है।इस दौरान डा ओम प्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता,,झिनकू चौबे,मंटू तिवारी,आजाद तिवारी,नुरूलहोदा खां,अब्दुल्ला मंजरी,श्रीनरायन गुप्ता,निहाल इराकी,बबलू चौबे,सीताराम पाण्डेय,कृष्नमोहन तिवारी,शब्बीर अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment