क्षेत्र के देवदह स्थित टीलों का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय सोमवार को पहुंचे। जहां उन्होेंने टीले व पोखरे आदि का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत का हाल जाना। वहीं ग्रामीणों व बौद्ध विकास समिति के लोगों से देवदह से जुड़ी जानकारी ली।
सोमवार को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय अचानक ही लक्ष्मीपुर क्षेत्र के देवदह के नाम से जाना जाने वाले ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द पहुंचे। जहां उन्होंने राजमहल के अवशेष, कुएं, अशोक शिलापट्ट, पोखरे का एक- एक कर गहन जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2019 को बौद्ध टीले पर इतिहासकार, पुरातत्व व राजस्व विभाग की टीम आएगी और यहां के जमीनी हकीकत की परख करेगी।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment