लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में एकमा से लेकर बरगदवा अयोध्या तक केविल डालने के नाली की कुदाई करने के बाद जिम्मादार छोड़कर चले गए।जहां अब तक दर्जनों लोग उसमें फस कर घायल हो गए है।वही उसी केवल में एक महिला की फसने से मौत हो गई थी जिसका कारण केवल का गढ्ढा ही रहा।
एक तरफ सरकार सड़को को गड्ढा मुक्त करने का आए दिन फरमान देता रहता है।तो वही एकमा से लेकर बरगदवा अयोध्या तक नहर के पटरी पर केविल डावने के लिए ट्रैक्टर से लेकर केविल का गड्ढा खोद कर केविल डाला गया।लेकिन जिम्मेदार अपने मनमानी रवैये से बाज नही आए।और केविल का गडढा छोड़कर चले गए।जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है।यहा आए दिन बाइक चार पहिया बाहन गड्ढे में फस कर लोग चोटिल हो रहे है।इतना ही नही अप्रैल में एक महिला बाइक से लक्ष्मीपुर आते समय बाइक गड्ढे में फसने से महिला गिर पड़ी पीछे से आ रही ट्रैक्टर के चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई।इतना बड़ा घटना के बाद भी जिम्मेदार नही जागे वही क्षेत्र के ओम प्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता, आजाद तिवारी,झिनकू चौबे,मंटू तिवारी,शुभम पाण्डेय,प्रदीप मद्धेशिया,विशाल मध्देशिया,राममिलन गौड़,संजय तिवारी,प्रशांत तिवारी ने संवधित केविल के जिम्मेदार पर कार्रवाई करते हुए गड्ढे को ढकने की मांग किया है।
Comments
Post a Comment