लक्ष्मीपुर
---------------
लक्ष्मीपुर विकास खंड के इटहिया चौराहे पर नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी चौपाल लगाकर जरूरतमंदो से मिलकर समस्याओ से निजात दिलाने का प्रयास किया।इस दौरान अमन मणि ने बरगदही,राजमंन्दिर,देवपुर,करमहवा,थरौली बुजुर्ग,राजधानी,रानीपुर,सिशहनिया,सूरपार,बहोरपुर,मोहनापुर,हरैया खुर्द सहित क्षेत्र के दर्जनो गांव का दौरा कर लोगो के आवास,पेयजल,स्वास्थ्य व्यवस्था,सड़क बिजली व्यवस्था का जायजा लिया।
वही अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा प्रयास क्षेत्र गरीबो के खुशहाली के लिए है।आज केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों,वयापारियो,उद्योगों,सड़क ग्रामीण विकास और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराकर अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाया है।जिससे विपक्षी पार्टियो के पास कोई विकल्प नही है।वही भाजपा से लोग जुडकर देश मे कार्य कर रही है।इस दौरान झिनकू चौबे,आजाद तिवारी,नुरूलहोदा खां,अब्दुल्ला मंजरी,श्रीनरायन गुप्ता,अशोक त्रिपाठी,अनुराग पाण्डेय,गुडडू यादव, पाण्डेय,कृष्नमोहन तिवारी,शब्बीर अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment