मिर्जापुर/ जिले में बच्चों को मिड डे मील में रोटी और नमक परोसने की अमर उजाला की खबर का असर हुआ है। अमर उजाला ने मामले को गंभीरता से उठाते हुए इस खबर को प्रमुखता से अपने पाठकों के सामने रखा। मामले में शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने संज्ञान लिया है।
मंत्री ने बताया मुझे रात दो बजे मीडिया के माध्यम से मामले की सूचना मिली। सुबह होते ही मैंने जिलाधिकारी में मामले की पूरी जानकारी ली। एडीएम को मौके पर भेजा गया है। विद्यालय के रसोइये, पूरे टीचिंग स्टाफ और न्याय पंचायत समन्वयक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करते ही बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यहां बताना जरूकी है कि
मामला मिर्जापुर जिले के जमालपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सिउर का है। गुरुवार को नमक रोटी परोसे जाने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया और प्रभारी प्रधानाध्यापक मुरारी और न्याय पंचायत समन्वयक को निलंबित कर दिया था।
सूचना के बाद बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही सहायक अध्यापिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। अध्यापिका के यह कहने पर कि वह अवकाश पर है, विद्यालय का प्रभार देख रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय छात्रों के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस महासचिव ने मिड डे मील का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि सरकार इस तरह बच्चों का ध्यान रख रही है। प्रियंका ने लिखा, मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। जहां सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।
इस मामले से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा इतनी व्यवस्था करने के बाद भी यदि बच्चे नमक से रोटी खा रहे हैं तो यह पूरी योजना की असफलता का द्योतक है।
Comments
Post a Comment