एक तरह सरकार शिक्षा का स्तर उठाने के लिए तरह तरह की व्यवस्था कर रही है।लेकिन जिम्मेदार कही बच्चो से जूता ढुला रहे है तो कही गुरू जी मोबाईल चला रहे है।एसे शिक्षकों के कार्यप्रणाली से सरकार के प्रयास पर पानी फिरता दिख रहा है।
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के रामनगर प्राथमिक विद्यालय रामनगर में गुरू जी को मोबाईल चला रहे थे तो वही कुछ बच्चे धमा चौकड़ी मचा रहे थे।तो कुछ बच्चो को दूसरे गांव से जूता का बोरी ढुलवा रहे है।इतना ही नही जो बच्चे जूता ढोकर लाए उन्हे भोजन नही मिला क्योकि भोजन कम था जिसे लेकर शिक्षक से बच्चो ने नाराजगी जताया।रही बात शिक्षको की संख्या तो यहा छ शिक्षको में विद्यालय पर केवल जनार्दन प्रसाद व सुरेन्द्र कुमार मौजूद मिले वही बच्चे की संख्या 244 में 150 मौजूद रहे।शौचालय में हड्डी का छत्ता होने के कारण प्रयोग में कठिनाई हो रहा था।प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद ने बताया कि दूध नही बटा है।तो वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दोनो शिक्षक अपने अपने कमरे में पढाते मिले परिसर साफ-सुथरा था।लेकिन हैण्डपंप का पानी दूषित होने पर छात्राए प्राथमिक के परिसर में चली गई लेकिन वहा के शिक्षक का बरताव अत्यंत निदनीय था जहा प्रधानाध्यापक ने पानी नही पीने दिया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment