लक्ष्मीपुर
पौधरोपण करना एक पुनीत कार्य है।जबकि तेजी से हम ग्लोबल वार्मिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। भू-जल स्तर भी निरन्तर नीचे जा रहा है। अगर समय रहते वृक्षों से पृथ्वी का श्रृंगार नहीं किया गया तो निश्चित रूप से जीवन कठिन होता जायेगा।उक्त बातें सह समन्वक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ने शुक्रवार को पौधरोपण महाकुंभ पर्व के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र के सामने पौधरोपण करते हुए कही।इस दौरान पचास पेड़ प्रांगण में लगाएं गए।इस अवसर पर विजय प्रकाश द्विवेदी, दिनेश यादव, विकास नारायण मिश्रा, मिथिलेश सिंह, सह-समन्वयक विनोद कुमार प्रजापति ,मृत्युन्जय मिश्रा एवं प्रा० उ० प्रा० विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम के छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment