कोल्हुई
-----------
शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।शुक्रवार को भोर में कोल्हुई थाने के एसआई भारत भूषण यादव को मुखवीर ने सूचना दिया कि थाने का वांक्षित अपराधी प्रभुनाथ सैनी निवासी टिकुर महुलानी थाना बेलौहा जनपद सिद्धार्थ नगर जो जिगिनिहा के पास चाय के दूकान पर चाय पी रहा है।वही सूचना मिलते ही एसआई भारत भूषण यादव अपने हमराही बशिष्ट यादव,विनय कुमार के साथ तत्परता दिखाते हुए पहुच गए।जहा पुलिस को देखते हुए।आरोपी भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ कर जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment