लक्ष्मीपुर
-------------
थाना क्षेत्र बृजमनगंज में लोधपुरवा में बृजमनगंज और फरेन्दा पुलिस की संयुक्त टीम पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय के नेतृत्व में कच्ची शराब कारोबारिओ पर नकेल कसने का प्रयास किया है।दोनो थानों की टीम को देखते ही शराब कारोबारी धीरे-धीरे गांव छोड़कर निकलने लगे।वही पुलिस के छापेमारी में सैकड़ो क्विंटल से अधिक लहन नष्ट कर दर्जनो घरो की भट्ठी तोड़कर जगह-जगह घरो से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।
Comments
Post a Comment