लक्ष्मीपुर।
भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की अधिकांशतः आबादी खेती पर निर्भर है। किसानों को पारम्परिक तरीके छोड़ कर नई तकनीक अपनाते हुए रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से बचना होगा। तभी फसलों की अच्छी पैदावार पा सकते है। सरकार किसानो के हित के लिये प्रयासरत है।
उक्त बातें लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को किसान मेले को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली के वैज्ञानिक
डा बीबी सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्यवन में कृषि और पंचायत विभाग किसी प्रकार की अनियमितता न बरतते हुए शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य करें। कृषि वैज्ञानिक डा तहिर अली ने कहा कि भारतीय किसानों को कृषि के तरीके बदलने होंगे। संतुलित और जांची परखी बीज का ही प्रयोग करने से हर फसलों की पैदावार ज्यादा होगी। गेहूं बुआई का मुख्य समय 25 नवबर तक है। गेंहू की पहली सिचाई 21 वें दिन तक जरूर कर देना चाहिए। ताकि कम लागत में पैदावार ज्यादा हो और किसान आर्थिक उन्नति कर सकें। इस अवसर मोहन प्रसाद, घनश्याम, अशोक कुमार, संदीप कुमार, स्वतंत्र मिश्र, सुग्रीव, राकेश कुमार सहित प्रगतिशील किसान वीरेन्द्र कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment