लक्ष्मीपुर
रविवार को दे ताली कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में किशोरी मेला कार्यक्रम का आयोजन और ब्रेक थ्रू के द्वारा किय़ा गया।इस दौरान किशोरियो को बाल विबाह जैसे कुरितियो सहित अनेक जानकारी दिया गया।उक्त कार्यक्रम का को संवोधित करते हुए प्रधान चंन्द्रिका शर्मा ने कहा कि आज हमारे समाज में अनेक बुराईया व्याप्त है।जिसका एक मात्र जागरूकता ही निदान है।मेले का उद्देश्य गांव में किशोर व किशोरी को बाल विबाह को रोकना और उनके प्रतिभा को निखारना,महिला शशक्तिकरण को बढावा देना नाटक, नृत्य,पोस्टर प्रदर्शनी जेंडर गेम माध्यम से लोगो को जगरूक करना ही मेले का मकसद है।इस दौरान समशुद्दीन खां,आयोजक अनीता जायशवाल,गीता गुप्ता,आगनबाड़ी रीता देवी,दुर्गावती देवी,समीर,प्रदीप,मनोरमा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रही।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment