सीतापुर/ जिले के गोंदलामऊ, मिश्रिख व मछरेहटा विकासखंड में बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गोंदलामऊ में बुखार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। उसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा था। वहीं तीनों ब्लॉकों के 45 गांवों में करीब एक हजार लोग बुखार से पीड़ित हैं। तीन मरीजों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है।
गोंदलामऊ विकासखंड के बड़ी कुसौली निवासी कलावती (45) को चार दिन से बुखार आ रहा था। कलावती का इलाज लखनऊ के निजी चिकित्सालय में चल रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Comments
Post a Comment