लक्ष्मीपुर।
एक तरफ सरकार प्रसव से होने वाले बीमारियों व मृत्यु दर पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं मातहत सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अड्डा बाजार में देखने को मिला। जहां प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स की लापरवाही प्रसूता महिला पर भारी पड़ गई। लिहाजा मातहतों की लापरवाही में महिला की जान चली गई।
विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत कजरी निवासी इन्द्रावती को शुक्रवार की भोर में अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिवार के लोगों ने महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अड्डा बाजार में भर्ती कराया। भर्ती के दौरान स्टाफ नर्स द्वारा महिला से व्यक्ति लाभ की अपेक्षा की जाने लगी। जिसे पूरा नहीं करने की दशा में महिला की हालत खराब हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में किसी तरह से प्रसव तो कराया गया। लेकिन महिला की हालत खराब होने के बावजूद बिना उपचार ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर रेफर कर दिया। लिहाजा दवा व उपचार के अभाव में महिला की हालत और बिगड़ गई। महिला सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचने के पहले अचेत हो गई। सीएचसी लक्ष्मीपुर के चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment