लक्ष्मीपुर
----------
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर में राजीव गाँधी कालेज आफ फार्मेसी नौतनवां के तत्वावधान मे स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे सहयोगी संस्था आदया हर्बल फाउंडेशन लखनऊ द्वारा नि:शुल्क दवा भी वितरित किया गया। शिविर का शुभारंभ कालेज के प्रबन्धक व समाजसेवी डा० अजीत मणि त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि डा० राघवेन्द्र कुमार मिश्र क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहनापुर ग्राम प्रधान उमर खान उर्फ सुबराती ने किया।
प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर परिसर मे आयोजित स्वास्थ शिविर जनहित में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम ( एईएस), दिमागी बुखार ( जेई), अन्य वायरल बुखार बीमारियों से बचाव व उपचार के माध्यम से नि:शुल्क लगभग 355 मरीजो का स्वास्थ परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। अपने सम्बोधन मे बतौर मुख्य अतिथि डा० अजीत मणि त्रिपाठी ने कहा कि जरुरतमंदों का स्वास्थ शिविर का लाभ मिलेगा। उनका इलाज प्रशिक्षित चिकितसकों के देखरेख में उनके गाँव में होगा। यही शिविर का उद्देश्य है। इस दौरान डा० कुलदीप रस्तोगी सहायक प्रोफेसर-रोग निदान विभाग फार्मेसी कालेज के डायरेक्टर/प्रिंसिपल डा० शोभा राम साहू, प्रवक्ताओं में अजीत सिंह, प्रवीन सिंह, हरेन्द्र प्रताप, अंकीत पांडेय, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, शनि श्रीवास्तव के देखरेख मे प्रशिक्षुओं में विशाल कुमार मद्धेशिया, अभिषेक पाण्डेय, शुभम शुक्ला, अभिषेक यादव, मोहम्मद परवेज़, विश्वजीत पाण्डेय सहित दर्जनो लोग शामिल रहे। शिविर के सहयोगी संस्था आदया के प्रबन्धक डा० महेश वर्मा, निदेशक अरण मोहन आदि का योगदान सराहनीय रहा।
Comments
Post a Comment