लक्ष्मीपुर
शनिवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के अडडा बाजार विद्युत उप केन्द्र पर मुड़ली के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विद्युत अवर अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया।वही कहा कि यदि तीन दिन में जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो तहसील व विद्युतउपकेंद्र का घेराव किया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा जंगल की सीमा से सटे इस गांव में अंतर्गत विद्युतीकरण कराया गया है। इसके बाद से ही आपूर्ति में लगातार व्यवधान बना है। कुछ दिनों तक के फीडर से यहां आपूíत हुई। लेकिन बीते एक वर्ष से ट्रांसफार्मर जला पड़ा। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में गुजर-बसर करना पड़ रहा। पेयजल की भी गंभीर किल्लत उत्पन्न हो गई है। समस्या से निजात के लिए कई बार विद्युत अभियंताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जंगलों के नजदीक गांव होने से जंगली जानवरों का डर हमेशा बना रहता है।त्रियुगी पटेल,डा संजय तिवारी, फूलमती, गुलाब गुप्ता, आशा, राजेंद्र, सरस्वती, मैना, भगवंती, रामसनेही, रामभरोस, बाढ़ू, अनिरुध्द आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment