लक्ष्मीपुर महराजगंज।विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के सभागार में सोमवार को विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर जीएनके प्लन के तहत सात दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें गृह आधारित नवजात शिशुओं के देखभाल व स्तनपान पर जोर दिया गया।कार्यशाला में नवजात को स्तनपान कराने के महत्वपूर्ण पहलुओं को बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने कहा कि नवजात के देखभाल के साथ ही नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध अमृत के समान है। नवजात शिशु के देखभाल में माताओं के साथ साथ पिता की भूमिका भी प्रमुख होती है।अपने नौनिहालों के समय से टीकाकरण कराना भी सुनिश्चित करे।आगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत मे प्रतिदिन जाकर स्तनपान से होने वाले लाभ की जानकारियों को साझा करे।प्रसव के तुरंत बाद ही नवजात को स्तनपान पर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस दौरान अभय सिंह, मुख्य सेविका कंचनलता, पूजा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अख्तर जहाँ, राजिया , मीना, प्रेमलता, रेखा, अनिता त्रिपाठी, उर्मिला, स्नेहलता, संगीता राव, रीता, रेखा सिंह, सकिरा, रिंजु, उषा वर्मा सहित तमाम कार्यकत्री मौजूद रही।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment