Skip to main content

Xiaomi Mi A3 अच्छा फोन, Amazon पर आज 8PM बजे सेल फिर होगी शुरू

 


 


नई दिल्ली। Xiaomi Mi A3 लेटेस्ट एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन ग्लॉसी फिनिश, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Mi A3 की खासियतों में 32MP सेल्फी कैमरा, 48MP रियर प्राइमरी सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टॉक एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर सम्मिलित है। Mi A3 आज पहले बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट के 4GB/64GB मॉडल की कीमत को Rs 12999 में पेश किया गया है। वहीं, इसके 6GB/128GB मॉडल की कीमत Rs 15999 है। फोन तीन कलर विकल्प- "Not Just Blue", "More Than White", और "Kind of Gray" में आता है। इसे आप  Amazon India, Mi.com, और Mi Home stores से खरीद सकते हैं। जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।



Xiaomi Mi A3 लॉन्च ऑफर्स: इस हैंडसेट के लॉन्च ऑफर्स में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स से खरीद पर Rs 750 का कैशबैक मिलेगा। इसी के साथ पहले कुछ हफ्तों में, EMI ट्रांजैक्शंस पर Rs 250 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Airtel ने Rs 249 के रिचार्ज अपर अनलिमिटेड कॉलिंग और डबल डाटा की घोषणा भी की है।


 


Mi A3 स्पेसिफिकेशन्स: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Mi A3 में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ड्यूल सिम हैंडसेट स्टॉक एंड्रॉइड पर काम करता है। इसमें 6.08 इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। Mi A3 में स्नैपड्रैगन 665 SoC, 4GB रैम और एड्रेनो 610 GPU दिया गया है। फोन में 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं। दोनों को ही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोज और वीडियोज के लिए इसमें 48MP + 8MP सेकेंडरी सेंसर 118 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेसनोर दिया गया है। स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। पॉवर बैकअप के लिए इसमें 4030mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग है.


Comments

Popular posts from this blog

आदेश के बाद भी काम के प्रति गंभीर नही दिखे सफाईकर्मी,बीडीओ ने जारी किया नोटिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।

कलश में जल भरने गया युवक नदी मे लापता,तलाश मे लगी पुलिस एडीआरएफ टीम भी पहुंची

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा मे लक्ष्मी पूजन को लेकर युवकों का एक समूह जल भरने रोहिन नदी दशरथपुर टोला पिपरडाले में सोमवार को दोपहर मे जल भरने गये थे, लोगो का उत्साह इस कदर हाबी हो गया जल भरने के लिए आगे बढते गये, इसी बीच जंगल गुलरिहा निवासी बिरजू (16) वर्ष  पुत्र  शिवचरन गहरे पानी मे चला गया। जिसको ढूढने के लिए प्रयास तेज कर दिये। सूचना पर कोल्हुई, पुरन्दरपुर, नौतनवा थाने की फोर्स पहुच गयी है।खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि खोजबीन जारी है।अभी तक कुछ पता नही चला है।एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है।

झुमका लेने के बहाने दुकान में घुस जेवरात की ढाई लाख का बैग लेकर फरार,दहसत मे मोहनापुर के लोग

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर मे रविवार को सांय दूकान बंद करते समय ग्रहण बनकर पहुचे दो युवको ने हरिओम ज्वैलर्स के यहा से दो लाख पचास हजार के जेवरात की पोटली लेकर फरार हो गए।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेरा डाल दिया।जगह-जगह पुलिस आने जाने वालो की जाच में जुट गई। मोहनापुर मे हरिओम ज्वैलर्स की दूकान 5 बजे प्रति दिन की तरह बंद करके घर जाने की तैयारी में ही था उसी दौरान दो युवक पलसर से आए जहा एक युवक देकर के अन्दर जा पहुचा दो चम्मच खरीदने लगा उसके बाद कहा की मुझे झुमकी लेना है।जरा दिखा दिजिए उसी दौदान लाकर खोलकर पोटली से झुमकी निकाल ही रहा थी युवक जेवरात से भरा पोटली लेकर फरार हो गया।सोर मचाने के बाद बगल मे डायल हंड्रेड पल्सर सवार युवको को रोकना चाहा लेकिन युवक अशलहे के बल भागने मे सफल रहे।पुलिस कुछ भी नही कर पाई।सूचना के भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गई घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई।