लक्ष्मीपुर
गोरखपुर से सोनौली आ रही रोडवेज बस से यात्रा कर रहे मोहनापुर निवासी वहीद ने चालक व परिचालक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। यात्री वहीद ने बताया कि वह शुक्रवार को सुबह गोरखपुर से मोहनापुर आ रहे थे।जब वह मोहनापुर पहुंचे तब बस चालक बस बाईपास होते हुए कोल्हुई लेकर चला गया।और वहा उन्हे जबरिया उतार दिया जबकि उन्हे मोहनापुर में ही उतरना था। पीडित वहीद ने बताया कि रोडवेज बस चालक मोहनापुर अन्दर से ले जाने को कहकर बैठाया था।जब वह मोहनापुर से जाने के लिए कहता रहा फिर भी बस चालक बाईपास से बस निकाल दिया।पीडित ने कहा कि इससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पडा।एसे में बस चालक मेरे साथ जोर जबदस्ती कर मुझे अपमानित होना पड़ा।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment