Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

श्रीराम परमहंस इण्टर कालेज के शिक्षकों एव बच्चों ने कोल्हुई में सफाई अभियान

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट -------------------------------------------------- श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कॉलेज, कोल्हुई में सोमवार को शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया।जिसका शुभारंभ समाजसेवी शूर्यवीर सिंह ने झाड़ू लगाकर किया।जहां बच्चो ने कोल्हुई कस्बे में जगह-जगह लोगो को अपने आस-पास स्वच्छ रखने में सहयोग करने को कहा।

इन परियोजनाओ का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

लेहड़ा से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ------------------------------- -------------- मधवलिया गोसदन में निर्माण आश्रय स्थल, अहमदपुर हड़हवा में बने गो-संरक्षण केंद्र। इनका हुआ शिलान्यास लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अतिविशिष्ट कक्ष का निर्माण कार्य फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग से लेहड़ा मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा का निर्माण कोट कम्हरिया में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य। गोसदन मधविलया में पांच अदद गौ-विश्राम शेड का निर्माण कार्य। फरेंदा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य। सिसवा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य। महराजगंज में वन स्टाप सेंटर भवन का निर्माण कार्य। कलेक्ट्रेट सभागार का सुन्दरीकरण कार्य। जिला मिशन प्रबंधन इकाई ( कार्यालय एवं सभागार) की स्थापना एवं सुसज्जीकरण कार्य।  जोगिया मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य। लेहड़ा देवी स्थल के पर्यटन के विकास कार्य। 

महराजगंज का तेजी से हुआ विकास योगी

लेहड़ा से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट -------------------------------------------- लेहड़ा देवी के धरती से संबोधित करते हुए कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को नया जीवन देने का काम किया है।जाज कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या मोबाइल फोन के माध्यम से तलाक देने में सोचना पड़ रहा है।अब महिलाओं का उत्पीड़न ऐसे तो नही नहीं कोई कर पाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज जिला आज तेजी के साथ आगे बढ़ा है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत भी यहां के तीन नगर पंचायतों को लिया गया है। अब फरेंदा, सोनौली और घुघली नपं क्षेत्र में विकास का काम और तेज होगा।वही मुख्यमंत्री ने यहां कार्यक्रम में 17.73 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण किया।इस अवसर पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह,अमन मणि त्रिपाठी,ज्ञानेंद्र सिंह,जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल,समीर त्रिपाठी,सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम ने दर्जनों परियोजनाओ का किया शिलान्यास व लोकार्पण

लेहड़ा से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट -------------------------------------------- मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में सर्व प्रथम मां लेहड़ा देवी का दर्शन किया।तत्पश्चात उन्‍होंने 14 परियोजनाओं का शिलान्‍यास व लोकापर्ण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए यूपी सरकार संकल्पित है। बिना भेदभाव के समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रही है।आजादी के बाद एक प्रधान और एक विधान की परिकल्पना की गई थी। सात दशक तक जो सरकारे नही कर पाई।उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है।

दो करोड़ का हेरोईन तस्कर पुलिस अभिरक्षा से फरार,सोनौली बार्डर से दबोचा गया

नौतनवां से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------‐---------------------------------------- भारत नेपाल सीमा से सटे बार्डर से होकर हेरोइन लेकर जाने वाले आरोपी को पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। और आरोपी को ठूठीबारी कोतवाली लाया गया। जहां से गुरूवार की सुबह वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस के हाथ पांव फुल गए। 225 ग्राम बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड 25 लाख बताया गया। दोपहर बाद पुलिस ने सोनौली बॉर्डर के करीब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ठूठीबारी पुलिस को सौंप दिया तब जाकर पुलिस महकमे में राहत की सांस लिया गया।

थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह के विदाई समारोह में नम हुई आंखे

कोल्हुई से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट -------------------------------------------------- अच्छे कार्य करने से खुद को आत्म संतुष्टि मिलती है।कोल्हुई में दस माह काम करने का मौका मिला।इस दौरान उनका प्रयास था कि वह अधिक से अधिक न्याय करके लोगों को न्याय पाने में मदद कर सके। उक्त बातें बुधवार को कोल्हुई थाना परिसर में आयोजित अपने विदाई समारोह में  थानाध्यक्ष रहे सतीश सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि इस अल्प समय के कार्यकाल के दौरान यहां के लोगो ने जो सम्मान व प्यार उन्हें दिया, उससे वह काफी अभिभूत हुए। विदाई समारोह में पुलिस व समाज सेवियों के आंख नम हो गई।लोगो ने कहा कि व्यक्ति नहीं, व्यक्तित्व बाद होता है और व्यक्तित्व से कुर्सी की मर्यादा बढ़ती है।थानाध्यक्ष के पद व व्यवहार से सभी प्रभावित रहे। इसके पूर्व प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओ से सम्मनित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी गुडडू उपाध्याय,रविन्द्र तिवारी,राजेश शर्मा,रामप्रकाश यादव,अबिलाश सहित काफी संख्या पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

दुस्कर्म पीड़िता से सवाल पूछ बुरे फसे दारोगा,एसओ समेद दो दारोगा पर मुकदमा दर्ज

कुशीनगर के नेबुआ-नौरंगिया के पूर्व थानेदार जैसराज यादव व क्राइम ब्रांच में तैनात दारोगा राजेंद्र प्रसाद तिवारी के विरूद्ध सीबीसीआइडी के इंस्पेक्टर लक्ष्मण मिश्र ने नेबुआ-नौरंगिया थाने में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ पर दुष्कर्म पीडि़ता से अभद्र व्यवहार करने तथा दारोगा पर दायित्वों का पालन न करने का आरोप है।  21 मई 2013 को नेबुआ-नौरंगिया थाने के एक गांव में चौदह वर्षीय किशोरी से गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई थी। सुबह पीडि़ता परिजनों संग थाने पहुंची तो एसओ ने उसे अकेले कमरे में बुलाया और दुष्कर्म कहां और कैसे होने आदि जैसे सवाल किए। पीडि़ता ने एसओ के इस व्यवहार की एसपी से शिकायत की थी। मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए कलमबंद बयान में भी उसने इसका उल्लेख किया था। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर सीबीसीआईडी के इंस्पेक्टर ने नेबुआ-नौरंगिया थाने पहुंच तत्कालीन एसओ यादव व दुष्कर्म के मुकदमे की विवेचना कर रहे क्राइम ब्रांच के दारोगा राजेंद्र प्रसाद तिवारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया।  सीओ की जांच में दोषी मिले दारोगा उधार, गोरखपुर जिले क...

तीन बार तलाक,तलाक,तलाक कहकर महिला से नाता तोड़ा

गोरखपुर महानगर के शाहपुर क्षेत्र के बिछिया मोहल्ला की तरन्नुऐम बानो को उनके पति ने एक बार में तीन तलाक कहकर नाता तोड़ लिया है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने उन्हें तलाक दिया है। पीडि़ता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह को प्रार्थना पत्र देकर पति के विरुद्ध तीन तलाक अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग किया है। पुलिस इस मामले पर विधिक विशेषज्ञ से विधिक राय ले रही है। तलाक बोलकर घर से निकाला किया वेघर ----------------------------------------------------- वर्ष 2017 में तरन्नुम बानो की शादी,इलाहीबाग निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए उनका उत्पीडऩ शुरू हो गया। दहेज की मांग पूरी न होने पर जुलाई में पति ने एक बार में तीन तलाक कहकर उन्हें घर से निकाल दिया। तभी से उन्होंने मायके में शरण ले रखा है। विधिक विशेषज्ञ से राय ले रही है पुलिस -------------------------------------------------- फरियाद लेकर सीओ के पास पहुंची महिला ने पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बता दें कि तीन तलाक अधिनियम 31 जुलाई को गजट हुआ था। तरन्नुम बानो ने...

पूर्व सैनिक के घर विधायक को आगजनी घर में घुसकर तोड़फोड़ करना महगा पड़ा,भेजे गए जेल

कुशीनगर जिले के अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ व विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए विवेकानंद शरण त्रिपाठी की अदालत ने बुधवार को रामकोला के विधायक रामानंद बौद्ध को आगजनी व घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। विधायक पुराने एक अन्य मामले में रिकाल करने अदालत पहुंचे थे। 17 अगस्त 2019 को अहिरौली बाजार थाने के गांव बरडीहा के लोग गांव के चौराहे पर धरना दे रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि जिला जेल में बंद नवरंग सिंह की मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने गांव के युवक नवरंग सिंह को फर्जी तरीक़े से गांजा में जेल भेज दिया। बाद.में पुलिस ने बल पूर्वक धरने को समाप्त करा दिया था। पूर्व सैनिक के घर में तोड़फोड़ व आगजनी में शामिल थे विधायक ------------------------------------------------------------------------------ उसके बाद धरने में शामिल विधायक और उनके समर्थक कुछ दूरी पर स्थित पूर्व सैनिक संतोष पांडेय के घर में घुसकर आग लगा दी, तोडफ़ोड़ किया। धरने में विधायक के समर्थकों की संख्‍या ज्‍यादा थी। सैनिक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा --------------------------------------------...

बृजमनगंज में मोबाईल के दूकान में जगला तोडंकर लाखो की चोरी

 बृजमनगंज से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट --------------------------------------------------- बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में एक मोबाइल की दुकान की जंगले का का फाटक तोड़ बुधवार की भोर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में है।वही दुकानदार ने थाने पर लिखित तहरीरदेकर अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया था।वही पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर जांच शुरू कर दिया।  कस्बा बृजमनगंज निवासी श्री प्रकाश जायसवाल फरेंदा रोड पर मोबाईल की दुकान खोला है। बुद्धवार की सुबह जब वह दुकान खोले तो दूकान की हालत देख पैरो तले जमीन खिसक गया। देखा तो दुकान के पिछले हिस्से में लगा जंगला का फाटक तोड़ा गया था।सामान सभी बिखरे पड़े थे।दूकान से 190 मोबाइल,चार एलईडी टीवी,दो लैपटॉप,एक मिक्सर मशीन,पांच इलेक्ट्रॉनिक प्रेस गायब था। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

राजधानी में सस्ते राशन के दूकान की जांच करने पहुंचे क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट -------------------------‐---------------------- विकास खंड के ग्राम पंचायत राजधानी के ग्रामीणों ने शासन से कोटेदार की शिकायत किया था। जिसमें वह कोटेदार द्वारा राशन कम देने व लाभार्थियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया था। मामले में जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मौके की हकीकत जानने राजधानी पहुंचे। जहां वह लाभार्थियों कोटेदार पर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को अपनी दर्द को बयां किया।ग्राम पंचायत राजधानी के ग्रामीणों द्वारा शासन से की शिकायत पर बुधवार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गांव में पहुंचे। जहां लाभार्थियों ने बताया कि कोटेदार द्वारा लोगों को राशन का वितरण सही ढंग से नही किया जाता है। साथ ही यूनिट से कम राशन दिया जाता है। भारी संख्या में लाभार्थियों ने कोटेदार पर राशन की घटतौली एवं कोटेदार द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राशन वितरण में भारी कमियां पाई गई हैं। जांच कर रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। जबकि जिला पूर्ति अधिकारी ग...

64 बोरी कनाडियन मटर व पिकअप सहात दो को परसा मलिक पुलिस ने लिया हिरासत में

नौतनवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट ------------------------------------------------ महराजगंज परसामलिक पुलिस ने बुधवार की सुबह में रेहरा गांव के पास से पिकअप पर लदी कनाडियन मटर के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया । बुधवार को सुबह परसा मलिक थानाध्यक्ष को मुखवीर द्वारा सूचना मिला कि एक पिकअप पर भारी मात्रा में लदा कनाडियन मटर निकलने वाला है।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुच कर पिकअप सहित लदा 64 बोरी मटर के साथ दो लोगो को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के सोहगी बरवा थाने का किया निरीक्षण

महराजगंज से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट ----------------------------------------------------- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना सोहगीबरवा का मंगलवालर को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के त्यौहार रजिस्टर,अपराध रजिस्टर,ड्यिटी रजिस्टर आदि रजिस्टरो को चेक किया गया। तत्पश्चात पुलिस बैरक, मेस व थाना परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा थानाध्यक्ष सोहगीबरवा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही थाना क्षे़त्र के चौकीदारो के साथ मिटिग कर उनकी समस्याओं के बारें मे जानकारी ली गयी तथा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात ग्राम सभा सोहगीबरवा का भ्रमण कर आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी ली गयी।

पालिथिन प्रयोग न करने को लेकर एसएसवी जोगियावारी ने ग्रामिणो को किया जागरूक

कोल्हुई से कररूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------ मंगलवार को दोपहर ग्राम पंचायत करैलिया के टोला अमवा में जोगियाबारी एसएसबी ने पालिथिन न प्रयोग करने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामिणों को जागरूक किया।वही कर्मवीर सिंह ने संवोधित करते हुए कहा कि पालिथिन का प्रयोग आप लोगो के जीवन पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।इसी लिए आज चर्म रोग जैसे अनेक रोग पूरे देश के लोगो को अपने गिरप्त में ले रहा है।ऐसे हालत में पालिथिन से मोह भंग करने की जरूरत है।वही समाजसेवी अबरार सिद्दीकी के नेतृत्व में ग्रामिणो को एसएसवी के अधिकारियो ने पालिथिन न प्रयोग करने की सपथ दर्जनो लोगो ने लिया।

दिनदहाड़े बाईक सवारों ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या दहशत

संतकबीर नगर ------------------- कोतवाली थाना क्षेत्र के नेदुला बाईपास पर करीब डेढ़ माह पहले बच्चों के विवाद में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और आसपास के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। एसपी ब्रजेश सिंह ने लापरवाही में बनकसिया चौकी के प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसके इतर चौकी प्रभारी समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चौकी प्रभारी हत्‍यारिपितों से मिले हुए हैं।

आबकारी के छापेमारी में 14 लीटर शराब बरामद,एक हिरासत में

लक्ष्मीपुर से मृत्युज्य मिश्र की रिपोर्ट ---‐----------------------------------------- नौतनवां व फरेंदा की संयुक्त आबकारी टीम ने सोमवार को कई जगहों पर छापेमारी किया। इस दौरान टीम ने पाऊच के 14 लीटर शराब बरामद किया। इसके साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया। आबकारी निरीक्षक नौतनवां संदीपनाथ त्रिपाठी एवं फरेंदा रवि विद्यार्थी ने सोमवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर संयुक्त रूप से छापेमारी किया। छापामारी के क्रम में टीम पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवां भगवानपुर में सुदामा, प्रकाश व जगदीश के घर पर छापामारी किया। जहां जगदीश के घर से पाऊच में 14 लीटर शराब बरामद किया। टीम की भनक लगते ही लोग भागने लगे। तभी जगदीश को टीम ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

20 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले चिन्मयानंद ऐसे बने विशाल साम्राज्य के स्वामी

आईएएनएस,नई दिल्ली/ एजेंसी/ अटल सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद लंबे इंतजार के बाद अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। राममंदिर के आंदोलन से लेकर राजनीतिक रसूख कायम करने वाले चिन्मयानंद धीरे-धीरे विशाल साम्राज्य के स्वामी बनते गए। गोंडा के रहने वाले स्वामी के एक पट्टीदार ने बताया कि चिन्मयानंद मूलरूप से गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र के त्योरासी रमईपुर के रहने वाले हैं। इनके बचपन का नाम कृष्णपाल था। पोलीटेक्निक की पढ़ाई करने के दौरान झांकी देखने के लिए दिल्ली गए तो वहां से लौटे नहीं। वषोर्ं तक परिवारजन से दूर तथा गुमनामी में रहकर उन्होंने संत से लेकर बड़ा सियासी पद तक हासिल किया। कृष्णपाल उर्फ चिन्मयानंद ने करीब 20 साल की आयु में घर छोड़ दिया था। उस वक्त वह मनकापुर में पोलीटेक्निक कर रहे थे। वहां से गणतंत्र दिवस की झांकी देखने दिल्ली गए और फिर लौट के नहीं आए। उन्होंने इंटरमीडिएट की शिक्षा परसपुर के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में हासिल की। चिन्मयानंद ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की थी। स्वामी चिन्मयानंद का शाहजहांपुर में आश्रम भी है और वहां उनका एक लॉ कॉलेज भी है। ...

यूपी में 27 फीसदी तक सस्ते होंगे फ्लैट, शासन ने दिया निर्देश

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों व आवास विकास परिषद के फ्लैटों की कीमतें 27% तक कम होगी। आर्थिक मंदी और खरीदार न मिल पाने की वजह से लम्बे समय से बनकर खड़े फ्लैटों को बेचने के लिए शासन ने इनकी कीमतें कम करने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पास कराकर फ्लैटों की कीमतें कम कर सकेंगे। प्रदेश के विकास प्राधिकरणों व उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में बड़े पैमाने पर संपत्तियां रिक्त पड़ी हैं। नोटबंदी के बाद से शुरू हुई मंदी ने विकास प्राधिकरणों की कमर तोड़ दी है। प्राधिकरणों व आवास विकास के फ्लैट खंडहर हो रहे हैं। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने अधिकारियों से इनके बेचने के बारे में सुझाव मांगा था। अब उन्होंने इस सम्बंध में निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत विकास प्राधिकरण बोर्ड से प्रस्ताव पास कराकर फ्लैटों की कीमतें 27 प्रतिशत तक कम कर सकेंगे। प्रमुख सचिव ने कीमतें कैसे 27 प्रतिशत तक कम होंगी, इसका भी सुझाव दिया है। 17 सितंबर को शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।  * फ्लैट व मकान...

चिन्मयानंद से जेल में मिलने पहुंचे दो भाजपा विधायक, छात्रा अब भी परेशान

शाहजहांपुर/ जिला जेल में बंद दुराचार के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की रात मुश्किल से कटी। शुक्रवार शाम उनकी तबीयत खराब हो गई तो जेल के डॉक्टर ने उनका इलाज किया। शनिवार सुबह उनसे भाजपा के दो विधायक, वकील और कालेज स्टाफ के कुछ लोग मिलने पहुंचे। इस बीच, रंगदारी मांगने की आरोपी छात्रा की गिरफ्तारी की दिनभर चर्चा रही। हालांकि अभी छात्रा को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसआईटी ने जेल में बंद उसके दोस्तों से जरूर पूछताछ की।  जिला जेल में चिन्मयानंद शुक्रवार को जब बीमार हुए तो उन्हें जेल अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टर ने उनकी जांच की थी। इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। इस दौरान उनकी हालत में सुधार हुआ।  * रिश्तेदार और विधायक मिले :----- शुक्रवार रात ही रिश्तेदारों ने जेल जाकर चिन्मयानंद से हालचाल लिया था। शनिवार सुबह ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह ने मुलाकात कर हालचाल जाना। वे एसएस कालेज कमेटी के पदाधिकारी भी हैं। चिन्मयानंद से पुराने संबंध हैं। उनके साथ तिलहर के विधायक रोशन लान वर्मा भी थे। इसके अलावा वकील और कालेज के कुछ लोग भी मिले। भाजपा के वरिष्ठ नेत...

यूपी उपचुनाव में भाजपा के सामने 9 सीटें बचानें की चुनौती, सपा-बसपा व कांग्रेस को भी बड़ी उम्मीद

लखनऊ/ उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्तूबर को कराए जाएंगे, जबकि नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे। इन 11 में से 9 सीटें अभी भाजपा के खाते में है तो एक-एक सीट सपा-बसपा के पास है। ये उपचुनाव भाजपा समेत सपा और बसपा के लिए भी खासा चुनौतीपूर्ण है। दरअसल, जहां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार मोदी सरकार का लिटमस टेस्ट होगा, वहीं पहली बार उपचुनाव में भाग्य आजमा रही बसपा के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है। इन 11 विधानसभा सीटों में से रामपुर सीट समाजवादी पार्टी और जलालपुर सीट बसपा के पास थी। बाकी की सभी नौ सीटों पर भाजपा का कब्जा था। फिरोजाबाद की टूंडला सीट का मामला न्यायालय में होने की वजह से वहां उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है। इस सीट से विधायक रहे डॉ. एसपी सिंह बघेल अब आगरा से सांसद हैं। हमीरपुर सीट की उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। हमीरपुर सीट के लिए 23 सितंबर को मतदान कराया जाना है। यह सीट भाजपा विधायक अशोक चंदेल की सदस्यता समाप्त कर दिए जाने के बाद खाली हुई है।   * विधायकों के सांसद चुने जाने से खाली हुई सीटें :-- कानपुर की गोवि...

अब एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर होगी जेल, यूपी में एसेंशियल सर्विस मेंटेनेंस एक्ट लागू

  लखनऊ/ उत्तर प्रदेश सरकार ने इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा (108 एंबुलेंस) पर एस्मा (एसेंशियल सर्विस मेंटेनेंस एक्ट) लागू कर दिया है। यानी, एंबुलेंस सेवा के संचालन में बाधा उत्पन्न करने वालों को इस एक्ट के तहत जेल भेजा जाएगा। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोमी ने शनिवार को 108 एंबुलेंस सेवा को एस्मा के दायरे में लाने का आदेश जारी किया। 22 व 23 सितंबर को पूर्व कर्मचारियों की ओर से इस सेवा को बाधित करने की धमकी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. पद्माकर सिंह ने जानकारी दी थी कि एंबुलेंस सेवा 108, 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा को बाधित करने के लिए पूर्व कर्मचारी व असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। इनके बहकावे में कुछ कर्मचारी भविष्य में हड़ताल पर जा सकते हैं। इससे जनता को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

टैक्स रेट कम करने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ/ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार द्वारा उद्योग जगत के लिए टैक्स रेट कम करने को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे भारत निवेश के नए हब के रूप में विकसित होगा जिसका लाभ उत्तर प्रदेश को भी होगा और प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के आईआईएम में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में मंदी का माहौल है ऐसे में टैक्स रेट कम होने से निवेशक आकर्षित होंगे और अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन ट्रेड वार का लाभ भारत को मिलेगा। अभी तक जो निवेश चीन जा रहा था अब भारत आएगा क्योंकि एशिया में टैक्स रेट भारत में सबसे कम हैं जो देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले ढाई वर्षों भारी निवेश आया है और अब टैक्स रेट कम होने से इसमें और वृद्घि होगी। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के लिए रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), लखनऊ में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 'मंथन-3' का आयोजन किया गया है। जिसमें मु...

तीन बोरी कनाडियन मटर लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने पकड़ा फिर कस्टम को सौपा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को तीन बोरी कनाडियन मटर ले जा रहे एक बाइक सवार को पकड़ा। जिसमें पहले तो मामला रफा दफा करने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई। तो पुलिस आनन-फानन में 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई। शनिवार को एक बाइक सवार अपने बाइक पर तीन बोरी कनाडियन मटर लाद कर ले जा रहा था। तभी लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस की नजर उक्त बाइक सवार पर पड़ गई। बाइक सवार से पूछताछ में बोरी में कनाडियन मटर होने की पुष्टि की गई। जिसके बाद मामला रफा दफा करने का खेल शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो चौकी पुलिस व बाइक सवार के बीच घंटों जद्दोजहद के बाद भी मामले का हल नही निकला। उधर मामले की जानकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर भीड़ जुटते देख पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को मटर समेत थाने लाया। जहां 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।

तीन बोरी कनाडियन मटर लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने पकड़ा फिर कस्टम को सौपा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को तीन बोरी कनाडियन मटर ले जा रहे एक बाइक सवार को पकड़ा। जिसमें पहले तो मामला रफा दफा करने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई। तो पुलिस आनन-फानन में 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई। शनिवार को एक बाइक सवार अपने बाइक पर तीन बोरी कनाडियन मटर लाद कर ले जा रहा था। तभी लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस की नजर उक्त बाइक सवार पर पड़ गई। बाइक सवार से पूछताछ में बोरी में कनाडियन मटर होने की पुष्टि की गई। जिसके बाद मामला रफा दफा करने का खेल शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो चौकी पुलिस व बाइक सवार के बीच घंटों जद्दोजहद के बाद भी मामले का हल नही निकला। उधर मामले की जानकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर भीड़ जुटते देख पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को मटर समेत थाने लाया। जहां 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।

तीन बोरी कनाडियन मटर लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने पकड़ा फिर कस्टम को सौपा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को तीन बोरी कनाडियन मटर ले जा रहे एक बाइक सवार को पकड़ा। जिसमें पहले तो मामला रफा दफा करने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई। तो पुलिस आनन-फानन में 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई। शनिवार को एक बाइक सवार अपने बाइक पर तीन बोरी कनाडियन मटर लाद कर ले जा रहा था। तभी लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस की नजर उक्त बाइक सवार पर पड़ गई। बाइक सवार से पूछताछ में बोरी में कनाडियन मटर होने की पुष्टि की गई। जिसके बाद मामला रफा दफा करने का खेल शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो चौकी पुलिस व बाइक सवार के बीच घंटों जद्दोजहद के बाद भी मामले का हल नही निकला। उधर मामले की जानकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर भीड़ जुटते देख पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को मटर समेत थाने लाया। जहां 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।

विधानसभा उपचुनाव में सपा व बसपा अलग - अलग लड़ने को तैयारी

लखनऊ / उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए सभी प्रमुख दल मैदान में डट गए हैं। लोकसभा चुनाव में मिल कर लड़े सपा और बसपा का गठबंधन टूट चुका है और इन उपचुनाव में ये दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा इस स्थिति से और भी आत्मविश्वास में है, फिर भी वह कोई खतरा न उठाते हुए सभी सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कांग्रेस इस बार भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है।    भाजपा :- चुनावी तैयारियों में सबसे आगे  भाजपा ने प्रत्याशी भले ही अभी तय न किए हों, लेकिन अपने पक्ष में  माहौल बनाने में पूरी तरह सक्रिय है। उपचुनाव वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का दौरा हो चुका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कई सीटों पर प्रचार के लिए जा चुके हैं। विधायक से सांसद बने पार्टी नेता क्षेत्र में लगातार पदयात्राएं कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारी और मंत्रियों द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए समाप्त करने से संबंधित साहित्य भी बांटा जा रहा है। रणनीति के तह...

वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिये अमित शाह ने सांसदों को दिया टास्क

नई दिल्ली/ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर सांसदों को पदयात्रा का टास्क दिया है। प्रत्येक सांसद प्रतिदिन औसतन 10 किमी. तक पदयात्रा करेंगे और तीन तलाक, अनुच्छेद 370 को हटाने समेत मोदी सरकार के कामकाज की चर्चा जनता के बीच करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी जनता को बताएंगे।  शनिवार की शाम को अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सांसदों को संबोधित किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर के साथ भाजपा के सभी सांसद और राज्यसभा सदस्य अमित शाह का संबोधन सुनने के लिए उपस्थित थे। अमित शाह के संबोधन को सुनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब पांच बजे भाजपा कार्यालय में दाखिल हुए। उनके हाल में पहुंचने के साथ ही हाल का प्रवेशद्वार बंद कर दिया गया था। गांधी जयंती से सरदार पटेल की जयंती तक तक चलेगी पदयात्रा भाजपा अध्यक्ष ने इस पदयात्रा को शुरू करने के लिए गांधी जयंती दो अक्तूबर की तिथि दी है...

4 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा प्याज का दाम, दिल्ली-एनसीआर व लखनऊ का भाव

नई दिल्ली | (एजेंसी)प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए सरकार की ओर से इस जून से ही किए जा रहे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं क्योंकि प्याज ने देश के आम लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो हो गया है, जोकि 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है। लखनऊ के विकास नगर सब्जी मंडी में प्याज थोक भाव में 65 से 70 रूपया/ किग्रा. तक बिका है.  कारोबारियों ने बताया कि देश में प्याज का स्टॉक काफी कम है, जिसके कारण मंडियों में आवक कम हो रही है। खपत के मुकाबले आवक कम होने से प्याज की कीमत बढ़ रही है। आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल खराब होने व नई फसल की तैयारी में विलंब हो जाने की आशंकाओं से प्याज की कीमतों को और सपोर्ट मिल रहा है। शर्मा ने बताया कि इससे पहले 2015 में प्याज का भाव 50 रुपये किलो से ऊपर चला गया ...

मार्ग दुर्घटना में दैनिक जागरण के पत्रकार कलाधर मिश्र घायल

कोल्हुई से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट --------------------------------------‐----- कोल्हुई थाना क्षेत्र के गोरखपुर- सोनौली मार्ग पर स्थित भारत गैस एजेंसी के पास शनिवार को मार्ग दुर्घटना में पत्रकार घायल हो गए। मौके उपस्थित लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार कलाधर मिश्र किसी काम से पिपरा बाजार गए थे।वापस आते समय वह जैसे ही भारत गैस एजेंसी के पास पहुंचे। तभी एक बाइक ने ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हे कोल्हुई बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके पैर में काफी चोट लगी है।

बरगदवा व राजपुर के बीच एक बागीचे छः बोटा साखू लावारिस हालत में बरामद

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ------------------------------------------------- लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार को सुबह के दौरान मुखबीर द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज को सूचना मिला कि बरगदवा व राजपुर गाँव के बीच एक बागीचे में भारी मात्रा में लावारिस हालत में साखू पड़ा है।डीएफो के निर्देश पर लक्ष्मीपुर के  वनकर्मियो ने तत्परता दिखाते हुए बागीचे लावारिस हालत में साखू बरामद किया। प्रभारी रेंजर डी०पी ० कुशवाहा ने बताया कि उक्त लकडी लवारिस बागीचे मे पडा था जिसे बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नौतनवा में दो दिवसीय जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह शुरू

नौतनवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट ----------------------------------------------   नौतनवा इण्टर कालेज प्रांगण में दो दिवसीय जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 अजीत मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका चेयरमैन गुड़डू खान ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन कर किया।अतिथियों ने क्रिकेट बाल फेककर खेल को आगे बढाया।कार्यक्रम का संचालन माया मिश्रा ने किया।मैच 20-20 ओवर का महराजगज व नौतनवा की टीम के बीच खेला गया।जिसमें महराजगज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिग का फैसला लिया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा अजीत मणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि“जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।और साथ खेल से शारीर का मानशिक शारीरिक विकास को बल मिलता है।इस लिए खेल का विशेष महत्व है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि युवाओ को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए यह उनका अधिकार है।युवा देश के भविष्य है।इस अवसर पर अनन्त मणि त्रिपाठी,प्रधानाचार्य मेजर जगदीश यादव,बन्टी पाण्डे...

46 बोरी कनाडियन मटर के दाल व पीकअप समेत दो लोगों को कोल्हुई पुलिस ने किया गिरप्तार

कोल्हुई से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट --‐--------------------------------------------- शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस ने परसौना गांव के पास एक पिकप पर लदा 46 बोरी कनाडियन मटर के  के साथ थाना बृजमनगंज निवासी राजेश और शेष मणि को गिरफ्तार कर 11कस्टम एक्ट तहत जेल भेंज दिया है।शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस को मुखवीर द्वारा सूचना मिला कि परसौना के पास पिकअप से विदेशी मटर निकल रहा है।वही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए।परसौना पहुंच गई पुलिस टीम को देखते ही वह भागने फिराक में तो लेकिन पिलिस दोनो आरोपित को हिरासत में लेकर थाने लाई जहां गाड़ी में 46 बोरी कनाडियन मटर की दाल पाई गई।वही थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि  पिकप और दाल समेत दोनो को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।

घर में घुसे दो चोरों को ग्रामिणो ने पकड़कर पुलिस को सौपा, भेजा जेल

नौतनवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट ------------------------------------------------- नौतनवा कस्बा में सरोजनी नगर वार्ड में राजू शर्मा के घर में मंगलवार की रात करीब दो बजे ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों को पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने गुरुवार को दोनो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। नौतनवा निवासी राजू शर्मा मंगलवार सांय घर पर ताला बंद कर दूसरे ग्राम गनवरियां में सपरिवार चले गए हुए थे।मंगलवार रात करीब तीन बजे पड़ोसियों को उनके घर मे कुछ आवाज सुनाई दी। संदेह होने पर पड़ोसियों ने चारों तरफ से घर की घेराबंदी कर दो चोरों को दबोच लिया। मौका पाकर दो चोर तो भागने में सफल रहे।पड़ोसियों ने इसकी सूचना गृह स्वामी तथा डायल डायल हंड्रेड को सूचना दिया।दिए तहरीर में राजू शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सपरिवार ग्राम गनवरियां गए हुए थे। घर आकर देखा तो अंदर दरवाजा तथा आलमारी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से नकदी 17 हजार तथा पत्नी के जेवरात में अंगूठी, पायल व झुमकी पर चोरों ने हाथ साफ किया। प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव ने बताया कि पकड़े गए ...

छत के रास्ते घुस कर चोरों ने तीन लाख नकदी समेत जेवरात किया चोरी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन की रिपोर्ट ----------------------------------------- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बा में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बा स्थित पूर्वांचल बैक व भारतीय स्टेट बैंक से सायकिल गायब होना यहां आम बात हो गई है। तो वहीं बुधवार की रात्रि में कस्बा के सोनारी मोहल्ला के एक मकान में छत के रास्ते घुस कर तीन लाख नकदी समेत जेवरात के चोरी का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार की भोर में घर में बिखरे पड़े सामानों को देखने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद घटना की जानकारी डायल 100 पुलिस को दी गई। पीड़ित हरिशंकर ने पुरंदरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है

पीएम आवास में रिश्वत लेने का बीडीओ वायरल,खंड़विकास अधिकारी दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ------------------------------------------------- स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर के ग्राम प्रधान पुत्र योगेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश बीडीओ ने दिया है।लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर वनटागिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से प्रधान पुत्र द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी अजीत पुत्र रामसजीवन ने ग्राम प्रधान पुत्र योगेंद्र पर 20 हजार रुपये लेने की बात कही। जिसे गम्भीरता से लेते हुए सीडीओ ने बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल यादव से जांच करने का आदेश दिया। जांच में अजीत ने ग्राम प्रधान पुत्र योगेंद्र को 20 हजार रिश्वत देने की बात कबूला। जिसपर बीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया है कि आरोपी के विरुद्ध पुरन्दरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने को कहा।

थरौली बुजुर्ग में शौचालय निर्माण में रिश्वत मागने का बीडीओ वायरल,जाने क्या हे पूरा सच

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------- विकास खंड के ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग में शौचालय निर्माण की धनराशि देने के लिए रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लक्ष्मीपुर ब्लाक के थरौली बुजुर्ग निवासी शमसुद्दीन का कहना है कि वह प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिए पहले 6 हजार का चेक पाया था। जिसके बाद वह पूरा कार्य कराने के बाद मातहतों से शेष राशि का चेक मांगा। तो उससे एक हजार रूपए की मांग किया गया। हालांकि वीडियो में पैसा मांगने वाले व्यक्ति के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। जिससे वीडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इन्द्रकमल पांडेय ने विरोधियों की साजिश बताया है। जबकि खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अनिल यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

मछली मारते समय जाल में फसा मगरमच्छ,नदी छोड़ा

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ---------------------------------------------- थानाक्षेत्र परसा मलिक के ग्रामसभा सूर्यपुरा मे एक बड़े तालाब में मछलियो को शिकार बना रहे मगरमच्छ को बुधवार की शाम ग्रामीणों ने पकड़कर सुरक्षित रोहिन नदी में छोड़ दिया । बुधवार को सूर्यपुरा गांव के पश्चिम स्थित ग्रामसभा के पोखरे में मछलियों को निशाना बना रहे मगरमच्छ से पूरे क्षेत्र में दहशत बधा रहा।वही मछली निकासी कर रहे मछुआरों ने जाल मगरमच्छ फंसाकर पकड़ लिया।जिसे ग्रामीणों ने अपने निजी वाहन से निकट रोहिन नदी सुरक्षित छोड़ दिया। वहो वन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों ने कई बार पकड़ने का प्रयास भी किया था।जिन्हे सफलता नही मिला

अनश्याम गिरी हत्या का पुलिस ने झुलझाया गुत्थी बाल अपचारी को किया गिरप्तार

बृजमनगंज से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट --------------------------------------------------- धवार को बृजमनगंज पुलिस द्वारा अनश्याम गिरी के हत्या बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।10 मई को फुलमनहाँ में अनश्याम गिरी का शव उसके घर मे मिला था।शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट लगने से हत्या की बात सामने आई थी। जिसमे तप्सीस के दौरान मिले सबूतों के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जिसमे मृतक की बहन, बहनोई व भांजी पर जमीन के लालच में हत्या करने मामला प्रकाश में आया। तीनो अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर ही रही थी।उसी दौरान थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय के पास बुधवार को सूचना मिला कि बाल अपचारी संध्या पुत्री दिनेश गिरी निवासी बसन्तपुर थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल 18/9/2019 को ग्राम फुलमनहाँ में मौजूद है।पुलिस के सक्रियता से सुबह 8 बजे गिरफ्तार लिरा गया।जिसे न्यायालय भेज दिया गया। अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

सोनौली बार्डर पर संदिग्ध इरानी नागरिक गिरप्तार

सोनौली से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट ---------------------------------------------- रत नेपाल की  सोनौली सीमा पर एसएसबी व इमीग्रेशन की टीम ने एक संदिग्ध इरानी नागरिक सेफर कियानी को हिरासत में लेकर सोनौली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जांच में उसके पास फर्जी वीजा मिला था। एसएसबी व इमीग्रेशन की टीम सोनौली बार्डर पर जांच-पड़ताल कर रही थी। उसी दौरान नेपाल की तरफ की एक संदिग्ध विदेशी आता हुआ दिखाई किया। टीम उसे रोक पूछताछ करने लगी। संदिग्ध विदेशी पहले खुद को भारतीय नागरिक बताता रहा। जब उसके पास से वीजा मिला तो कड़ाई से पूछताछ में उसने सब सच उगल दिया। बताया कि वह इरान का रहने वाला है। उसका नाम सेफर कियानी है। उसका पासपोर्ट नंबर ओल्ड c5511083 है। वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था। भारत में रहकर अपने नाम से बाइक खरीदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाया। कई स्कूलों की मार्कशीट है और बैंकों में खाते भी है। बंगलुरू में हुआ था नेपाली युवती से प्यार ---------------------------------------------------- आरोपी बंगलुरू में एक अमेरिकन कंपनी में काम किया है। कई कंपनियों के लिए माडलिंग भी की। बी...

बरगदवा अयोध्या में धूम-धाम से मनाया गया ममता दिवस

लक्ष्मीपुर ------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के आगनबाड़ी केन्द्र बरगदवा अयोध्या प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर ममता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को फल, मिष्ठान के साथ नन्हे मुन्ने बच्चो को गर्म भोजन कराकर पुष्टाहार प्रदान किया।सोमवार को बरगदवा अयोध्या स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक अध्यापक निलेश त्रिपाठी ने किया।उन्होने महिलाओं को उचित खानपान की सलाह दी। कार्यक्रम में म हिलाओं कूपोषण से जंग लड़ने के लिए जागरूक किया गया।आगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना मिश्रा ने महिलाओं को बीमारियों से बचने के उपाय बताए। दैनिक जीवन में स्वच्छता पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिका सौरिन्दा देवी सहित काफी संख्या में महिलाओ व बच्चो की सहभागिता रही।

भारतीय तिर्थयात्रियो की बस नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त,29 घायल बारह की हालत गंभीर

भारतीय तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस सोमवार की सुबह नेपाल के तंहु जिले की व्यास नगरपालिमा में पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक दर्जन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से इन घायलों को इलाज के लिए पोखरो के मणि पाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीर्थ यात्रियों से भरी यह बस मुक्तिनाथ धाम जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और बेकाबू होने के कारण पलट गई।  तंहु के डीएसपी लीलाराज ने बताया कर्नाटक और महाराष्ट्र के तीर्थ यात्री इस बस में सवार थे। गोरखपुर की बस है और गोरखपुर जिले का ही नंबर बस पर है। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मणि पाल अस्पताल पोखरा भेजा गया है। पोखरा में भर्ती घायल ---------------------------- इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बड़ लला, स्वाति बख्शी, यशोदा, माला कुलकर्णी, जय श्री, मधुकर, पुष्पा, रेखा कुलकर्णी, नंदा कुलकर्णी, ललिता तलपुर, अप्रक को मणि पाल अस्पताल पोखरा में भर्ती कराया गया है। दमोली अस्पताल में भर्ती घायल ‐---------------------‐----------------- लीला वही पांडेय 72...

अपर पुलिस माहानिदेशक व नेपाल के उच्चाधिकारियो के साथ दोनो देशो के आन्तरिक सुरक्षा पर हुई चर्चा

महाराजगंज इन्डो नेपाल बार्डर पर महराजगंज के निचलौल तहसील में मिटिंग किया गया। जानकारी के अनुसार।सोमवार दिनांक 16.9.2019 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर श्री दावा शेरपा  के अध्यक्षता मे जनपद महराजगंज से सटे हुए नेपाल राष्ट्र के जनपद नवलपरासी व जनपद रूपन्देही के पुलिस अधिकारी तथा जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय,पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान सहित पुलिस अधिकारियों के साथ निचलौल तहसील सभागार मे बैठक आयोजित की गई जिसमें दोनो देशो के महत्वपूर्ण विन्दुओ पर गहन चर्चा हुई।इस चर्चा में बार्डर पर तस्करी,मानव तस्करी व आन्तरिक सुरक्षा जैस अनेक विन्दुओ पर चर्चा हुई।

सचिवों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन,जाने क्या है पूरा मामला

लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सचिव शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया।उनका कहना था।कि जनपद लखीमपुर खीरी के अधिकारियों ने इतना प्रताड़ित किया कि ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा था। जिस क्रम में सोमवार को लक्ष्मीपुर में ग्रम सचिव हाथ मे काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन कर ग्राम सचिवों ने कुछ दिन पहले लखीमपुर खीरी जिले में ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने अधिकारियों की प्रताड़ना से आत्महत्या कर लिये। वही प्रदर्शन कर रहे सचिवों ने मृतक सचिव त्रिवेंद्र के परिजनों को आर्थिक सहायता व नौकरी देने की मांग किया। इस अवसर पर कौशलेन्द्र कुशवाहा,डा आशीष सिंह,मिलिन्द चौधरी,कृष्नमोहन बर्मा,सुरेश चौरशिया सहित सभी सचिव मौजूद रहे।

अनियंत्रित होकल ट्रक पलटी,चालक घायल

पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर शनिवार को शांम अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गई। जिसमे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड  वाहन से चालक को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया। घायल चालक की पहचान हरीओम पुत्र पंचम निवासी ग्राम लम्बुआ थाना चांदा जिला सुल्तानपुर के रुप मे हुई। चिकित्सको ने घायल हरीओम का इलाज चल रहा है।

डीसीएम के चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत साथी की हालत गंभीर

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन स्थित दुर्गा मंदिर के निकट शनिवार को दोपहर 3 बजे कोल्हुई से गोरखपुर की तरफ आ रही डीसीएम की चपेट मे आने से नौउआ डिह निवासी शिवधन पुत्र राम चरन बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरे साथी घायल युवक सूरज पुत्र राममिलन को पीआरवी वाहन की मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

डीसीएम के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,साथी की हालत गंभीर

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन स्थित दुर्गा मंदिर के निकट शनिवार को दोपहर 3 बजे कोल्हुई से गोरखपुर की तरफ आ रही डीसीएम की चपेट मे आने से नौउआ डिह निवासी शिवधन पुत्र राम चरन बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरे साथी घायल युवक सूरज पुत्र राममिलन को पीआरवी वाहन की मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

डीसीएम के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,साथी की हालत गंभीर

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन स्थित दुर्गा मंदिर के निकट शनिवार को दोपहर 3 बजे कोल्हुई से गोरखपुर की तरफ आ रही डीसीएम की चपेट मे आने से नौउआ डिह निवासी शिवधन पुत्र राम चरन बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरे साथी घायल युवक सूरज पुत्र राममिलन को पीआरवी वाहन की मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

खेलते-खेलते कीचेन में जा पहुंचा मासूम पकड़ लिया खौलती दाल भरी कूकर जाने क्या हुआ मासूम के साथ

पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर कस्बे में शुक्रवार को शांम कस्बा निवासी सरफुद्दीन का दो वर्ष का मासूम बच्चा शमीम अपने घर में खेलते-खेलते कीचेन में जा पहुंचा और खौलती हुई दाल का कूकर पकड़ लिया।वही खौलती हुई कूकर भरी दाल मासूम के पूरे शरीर पर गिर गया।और बच्चे के साथ पूरा परिवार कराह उठा वही मासूम बच्चे के छटपटाहट भरे दर्द से हर कोई की आॅखे नम हो जाती थी।आनन-फानन में परिजन सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचे जहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लक्ष्मीपुर में चिकित्सक व एलटी के बीच चले जूते-चप्पल

  सीएचसी लक्ष्मीपुर के चिकित्सक व एलटी पुरानी रंजिश को लेकर आपस भीड़ गए। दोनों तरफ से जूते व घूसे चले। अधीक्षक ने बीच बराव बीच कराया।ग्रामीण बाल स्वास्थ्य योजना के लक्ष्मीपुर सीएचसी में तैनात  चिकित्सक उमर व एलटी राजेश शर्मा में किसी पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को 12 बजे  कहा सुनी हो गयी। देखते ही मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर जूते चलने लगे।हल्ला गुल्ला सुनकर डॉ दिवाकर दोनों को अलग अलग किया और बीच बराव किया।

जिन्दा को मृत बताने वाले सचिव ने पीड़ित को धमकाया

लक्ष्मीपुर। विकास खंड के ग्राम पंचायत भगवानपुर में सचिव की दबंगई गुरूवार को तब देखने को मिली। जब परिवार रजिस्टर की नकल में आवेदक को ही मृत बताने वाले सचिव ने अपनी गलती को स्वीकार करने व परिवार रजिस्टर की नकल में सुधार करने के बजाय आवेदक को धमकी देने में जुट गया। आलम यह रहा कि आरोपी सचिव धमकी देने के क्रम में कभी आवेदक को जेल भिजवाने तो कभी पूरा रजिस्टर ही बदलने की बात करता रहा।  मामला लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत भगवानपुर का है। जहां परिवार रजिस्टर की नकल मांगने वाले अमरनाथ को ही मृतक बताते हुए नकल जारी कर दिया गया। आवेदक ने जब इसकी जानकारी सचिव को दिया तो वह रजिस्टर पर आवेदक का हस्ताक्षर कराने की बात करते हुए वापस भेज दिया। आवेदक ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग किया। जिससे बौखलाया आरोपी सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा गुरूवार को पीड़ित के घर पहुंच गया। जहां सचिव ने उससे शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा। लेकिन बात नहीं बनता देख सचिव पीड़ित को जेल भेजवाने समेत तमाम धमकियां देना शुरू कर दिया। जिससे आहत पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से एक बार फिर से न्याय की गु...

परिवार रजिस्टर के नकल में गोलमाल सचिव ने आवेदक को ही दिखा दिया मृतक

कौशलेन्द्र कुशवाहा सचिव भगवानपुर ------------------------------------------------ विकास खंड लक्ष्मीपुर में कार्यरत एक सचिव का कारनामा इन दिनों चर्चाओं में है। गलत जांच आख्या देना व कागजों में हेर फेर उक्त सचिव के लिए आम बात सी हो गई है। जिसका एक नमूना ग्राम पंचायत भगवानपुर में तब देखने को मिला। जब एक परिवार रजिस्टर की नकल जारी करते समय आवेदक को ही मृत बताते हुए नकल जारी कर दिया गया। हालांकि पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है। ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी अमरनाथ ने बताया कि वह अपने पिता रामनरेश के नाम की जमीन वरासत कराने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था। पहले तो प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर आवेदक को खूब परेशान किया गया। 28 अगस्त 2019 को उसको परिवार रजिस्टर की नकल तो दिया गया। लेकिन उसमे उसके पिता के मृत के बजाय उनका नाम ही नही है। बल्कि आवेदक अमरनाथ को ही मृत बता दिया गया है। इसके साथ ही उसके दो बच्चों सनूप व विन्द्रावती का नाम ही नहीं है। जिसे लेकर वह जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है। वही...

परिवार रजिस्टर में गोलमाल सचिव ने आवेदक को दिखा दिया मृतक

लक्ष्मीपुर। विकास खंड लक्ष्मीपुर में कार्यरत एक सचिव का कारनामा इन दिनों चर्चाओं में है। गलत जांच आख्या देना व कागजों में हेर फेर उक्त सचिव के लिए आम बात सी हो गई है। जिसका एक नमूना ग्राम पंचायत भगवानपुर में तब देखने को मिला। जब एक परिवार रजिस्टर की नकल जारी करते समय आवेदक को ही मृत बताते हुए नकल जारी कर दिया गया। हालांकि पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है। ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी अमरनाथ ने बताया कि वह अपने पिता रामनरेश के नाम की जमीन वरासत कराने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था। पहले तो प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर आवेदक को खूब परेशान किया गया। 28 अगस्त 2019 को उसको परिवार रजिस्टर की नकल तो दिया गया। लेकिन उसमे उसके पिता के मृत के बजाय उनका नाम ही नही है। बल्कि आवेदक अमरनाथ को ही मृत बता दिया गया है। इसके साथ ही उसके दो बच्चों सनूप व विन्द्रावती का नाम ही नहीं है। जिसे लेकर वह जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है। वहीं सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा ने मामले को महज लिपिकीय त्रुटि बताते हुए पल्...

लक्ष्मीपुर सटे कस्बे के बगल में चल रहा धर्मपरिवर्तन का खेल,महकमा अंजान

लक्ष्मीपुर। धर्म परिवर्तन के मामलों में भले ही शासन- प्रशासन सख्त है। लेकिन पुरंदरपुर पुलिस के लिए ऐसे मामले कोई मायने नहीं रखता। लिहाजा लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर आए दिन प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है। जिससे महकमा अंजान बना हुआ है। हालांकि हियुवा पदाधिकारियों की ओर से मामले को गंभीर बताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही जा रही है। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संरक्षक शेष विजय सिंह ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों द्वारा लक्ष्मीपुर पुलिस से कुछ ही दूरी पर आए दिन धर्म परिवर्तन की शिकायत की गई है। जिसे लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। फिर भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले इस खेल पर लगाम नहीं लगा तो मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जांच करने एल आई यू की टीम के लक्ष्मीपुर पहुंचते हीलोगों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया। एल आई यू के जे पी तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही मौके की जांच की गई है। जिसमें प्रार्थना सभा की बात सामने आई है। जिसे लेकर जांच अभी चल रही है। वही...

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का धरना,सौपा ज्ञापन

लक्ष्मीपुर प्रेरणा एप को लेकर विकास खंड के शिक्षकों ने बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान शिक्षकों की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। सरकार की ओर से प्रेरणा एप लागू किए जाने के निर्णय के विरोध में विकास खंड के शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केन्द्र लक्ष्मीपुर पर धरना देकर विरोध किया। धरना में शिक्षकों ने शासन की नीतियों को गलत बताते हुए उसका पुरजोर विरोध करते हुए शासन विरोधी नारेबाजी किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी व जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष विचित्र नारायण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से धरने का नेतृत्व किया। दोनो ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ मनमाना रवैया अपना रही है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में प्रेरणा एप से हाजिरी का विरोध, पुरानी पेंशन की मांग, शिक्षकों की पदोन्नति, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की मांग, स्थानांतरण की मांग सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान हरिश्चंद्र चौधर...

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का धरना,सौपा ज्ञापन

लक्ष्मीपुर प्रेरणा एप को लेकर विकास खंड के शिक्षकों ने बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान शिक्षकों की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। सरकार की ओर से प्रेरणा एप लागू किए जाने के निर्णय के विरोध में विकास खंड के शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केन्द्र लक्ष्मीपुर पर धरना देकर विरोध किया। धरना में शिक्षकों ने शासन की नीतियों को गलत बताते हुए उसका पुरजोर विरोध करते हुए शासन विरोधी नारेबाजी किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी व जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष विचित्र नारायण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से धरने का नेतृत्व किया। दोनो ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ मनमाना रवैया अपना रही है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में प्रेरणा एप से हाजिरी का विरोध, पुरानी पेंशन की मांग, शिक्षकों की पदोन्नति, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की मांग, स्थानांतरण की मांग सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान हरिश्चंद्र चौधर...

परिवार रजिस्टर में गोलमाल,आवेदक को ही सचिव ने मृत बताया

विकास खंड लक्ष्मीपुर में कार्यरत एक सचिव का कारनामा इन दिनों चर्चाओं में है। गलत जांच आख्या देना व कागजों में हेर फेर उक्त सचिव के लिए आम बात सी हो गई है। जिसका एक नमूना ग्राम पंचायत भगवानपुर में तब देखने को मिला। जब एक परिवार रजिस्टर की नकल जारी करते समय आवेदक को ही मृत बताते हुए नकल जारी कर दिया गया। हालांकि पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है। ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी अमरनाथ ने बताया कि वह अपने पिता रामनरेश के नाम की जमीन वरासत कराने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था। पहले तो प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर आवेदक को खूब परेशान किया गया। 28 अगस्त 2019 को उसको परिवार रजिस्टर की नकल तो दिया गया। लेकिन उसमे उसके पिता के मृत के बजाय उनका नाम ही नही है। बल्कि आवेदक अमरनाथ को ही मृत बता दिया गया है। इसके साथ ही उसके दो बच्चों सनूप व विन्द्रावती का नाम ही नहीं है। जिसे लेकर वह जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है। वहीं सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा ने मामले को महज लिपिकीय त्रुटि बताते हुए पल्ला झाड़ लिया...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कैबिनेट बैठक में 11 अहम प्रस्ताव को मिली मंजूरी

• जेवर एयरपोर्ट के ग्राम समाज एवं सरकारी भूमि को निःशुल्क नागरिक उड्डयन विभाग को दिया जाएगा   • एसिड अटैक, बलात्कार, हत्या और मॉब लिंचिंग में जान गंवाने के मामलों में पीड़ित परिवार को तय मुआवजे में से 25 फीसदी अंतरिम मुआवजा तत्काल मिलेगा   लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई। कैबिनेट बैठक में 11 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कृषि सेवा नियमावली -1993 में संशोधन और उत्तर प्रदेश कृषि नीति 2019 में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया है। कैबिनेट ने जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र के बीच आने वाली ग्राम समाज एवं अन्य सरकारी भूमि को निःशुल्क नागरिक उड्डयन विभाग को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कैबिनेट में लिए गए फैसले को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एसिड अटैक, बलात्कार, हत्या और मॉब लिंचिंग में जान गंवाने के मामलों में पीड़ित परिवार को तय मुआवजे में से 25 फीसदी अंतरिम मुआवजा तत्काल दिया जाएगा। इसकी संस्तुति जिला...

पुलिस का नया फरमान, शॉर्ट्स पहन ड्राइविंग की तो चालान होगा

लखनऊ/देश में नए ट्रैफिक नियमों के तहत भारी जुर्माने का प्रावधान किए जाने से लोग पहले ही डरे हुए हैं। ऐसे में लखनऊ में एसपी ट्रैफिक ने नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर कोई बरमूडा, शॉर्ट्स या लुंगी पहनकर ड्राइविंग करेगा, तो उसे चार गुना जुर्माना भरना पड़ेगा।  एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने कहा कि सभी मोटर गाड़ी चलाने वालों के लिए खास तौर से ड्रेस कोड होगा। इस ड्रेस कोड में पैंट, शर्ट एवं जूते शामिल हैं। मोटर ड्राइविंग के समय लुंगी या कोई और ड्रेस पहनने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। एक सितंबर से लागू नये मोटर व्हिकल कानून के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर हजारों का जुर्माना लगाया जा रहा है। हेलमेट वालों को 'गणपति' ने मोदक खिलाए उधर, गुजरात में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने और लोगों को उनका पालन करने के लिए प्रेरित करने को राजकोट यातायात पुलिस ने अनोखा कदम उठाया है। उसने गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए दो पुलिस कर्मियों को गणपति की वेशभूषा में तैनात किया है, जो हेलमेट पहन दुपहिया चलाने वालों को मोदक खिलाकर सराह रहे हैं...

चलती गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकती पुलिस, सिर्फ इन्हें है चालान करने का अधिकार

 नई दिल्ली/ ऑटो डेस्क। देश में 1 सितंबर 2019 से संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया है और ऐसे में ट्रैफिक पुलिस धड़ल्ले से चालान भी काटे जा रही है। ऐसा सही भी है, अगर आप भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आपके साथ भी ऐसा ही होगा। इसलिए हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें और गाड़ी के पेपर अपने पास पूरे रखें तो पुलिस आपका 1 रुपये का भी चालान नहीं काट सकती। खैर, कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो ऐसे नियमों का फायदा उठाते हैं और चलती राह पर लोगों को डरा-धमका कर चालान काटने के बजाए उनसे हजारों रुपये वसूलते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपके भी अधिकार की बात करेंगे कि कहां आप अपने हक के लिए खड़े हो सकते हैं और सवाल-जवाब कर सकते हैं। कुछ नियम ऐसे भी होते हैं जो वाहन चलाने वालों की मदद के लिए भी हैं। इन नियमों की जानकारी भी वाहन चालकों को उतना ही होना जरूरी है जितना कि चालान की रकम भरना। सड़कों पर अगर आप वाहन चला रहे हैं तो सबसे ज्यादा झगड़े पुलिस के चलती गाड़ी से जबरन चाबी खींचना या हाथ पकड़कर रोकने घटनाओं से सामने आता है, जिससे वाहन चालक दुघर्टना ग्रस्त भी हो सकता है। इसके अलावा कई ...

डिजीलाकर और एम परिवहन ऐप पर वाहनों के दस्तावेज हैं तो नहीं होगा चालान

लखनऊ/ डिजीलाकर अथवा एम-परिवहन ऐप पर उपलब्ध वाहनों के पंजीकरण दस्तावेज वैध माने जाएंगे। प्रमुख सचिव परिवहन अरविन्द कुमार ने इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही परिवहन आयुक्त व डीजीपी ओपी सिंह को इसे कड़ाई से लागू करने के निर्देश भी दिए हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डिजीलाकर प्लेटफार्म या 'एम-परिवहन मोबाइल ऐप' इलेक्ट्रानिक फार्म में उपलब्ध वाहनों के दस्तावेज के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें वे दस्तावेज जैसे पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आदि मोटर यान अधिनियम-1988 के तहत वैध माने जाएंगे। साथ ही इन दस्तावेजों को परिवहन अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण प्रमाण-पत्र के समतुल्य माना जाएगा। प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने कहा है कि गाइड लाइन में उल्लेख किया गया है कि प्रवर्तन कार्य के समय अधिकारी कोई भी अभियोग होने की स्थिति में वाहन के डाक्यूमेंट का जब्त करना आवश्यक हो तो डाक्यूमेंट को ई-चालान सिस्टम द्वारा जब्त करें। जिससे जब्त डाक्यूमेंट की स्थिति सारथी / वाहन डाटावेस पर प्रदर्शित हो सके। किसी भी डाक्यूमेंट को जब्त करना आवश्...

योगी सरकार व प्रशासन ने जनता के बीच कार्य करने के लिए सीख रहे मंत्र

लखनऊ योगी सरकार के मंत्री रविवार को भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) लखनऊ में मैनेजमेंट के गुरुजन से सुशासन और प्रबंधन के गुर सीख रहे हैं। प्रबंधन के गुरुकुल में उन्हें वैश्विक, राष्ट्रीय और राज्य के आर्थिक परिदृश्य के बारे में बताया जा रहा है। भविष्य द्रष्टा के रूप में वे कैसे सफल रणनीतियां बुनें और उन्हें हकीकत में बदलें, इसकी नसीहत भी दी जा रही है। इस दौरान मंत्रियों को नीतियों के क्रियान्वयन और कार्यक्रमों के सफल प्रबंधन का मंत्र भी दिया जा रहा है। ये जोखिम का आकलन और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना भी सीख रहे हैं। प्रभावी संवाद के तौर तरीके भी बताये जा  रहे हैं। नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उसे नैतिकता के साथ जोड़ने का मंत्र भी दिया जा रहा है। यह पहला मौका है जब सरकार के मंत्री आइआइएम में सुशासन और कुशल नेतृत्व की दीक्षा ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हो रहा है। रविवार को प्रशिक्षण के पहले दिन योगी खुद अपनी टीम को लेकर आइआइएम पहुंचे हैं।

प्रेरणा ऐप के विरोध मैं शिक्षक संघ ने नौतनवा विधायक को सौपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी व मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी ने नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी को उनके लक्ष्मीपुर कार्यालय पर प्रेरणा ऐप के विरोध में रविवार को सांय 12 सूत्रीय मांग पत्र सहित एक ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही शिक्षक संघ द्वारा विधायक को प्रेरणा ऐप के लागू होने वाली समस्याओं से अवगत कराकर कहा कि प्रेरणा ऐप पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है। विधायक ने संघ को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को सदन के पटल पर रखकर सरकार से शिक्षकों के समस्याओं निदान कराएगे।आप गुरूजनो के समस्या के लिए मैं कटिबद्ध हूँ। इस अवसर पर ,फरेंदा ब्लाक अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, दयानंद त्रिपाठी,डा प्रभुनाथ गुप्ता,सुदामा प्रसाद चौहान,संजय पटेल अजय पटेल, रामसेवक, दिनेश यादव, देवेन्द्र राव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

मौजूदा पता का दस्तावेज नहीं, फिर भी बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानें ये नया नियम

लखनऊ/आप नोएडा के स्थायी निवासी हैं। नौकरी या अन्य रोजगार के चलते लखनऊ में निवास कर रहे हैं और आपकी इच्छा यहीं के पते पर ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने की है। तो यह एक सितंबर से लागू हुए मोटर यान संशोधित अधिनियम 2019 के तहत मुमकिन है।  हालांकि ऐसे आवेदकों को मूल निवास (जहां के रहने वाले) के पता का दस्तावेज के साथ में शपथ पत्र देना होगा। शपथ पत्र में जो भी पता लिखा होगा, उसे ही स्थायी मान लिया जाएगा। इसी तर्ज पर प्रदेश भर के आवेदक डीएल बनवा सकेंगे।  *ऐेसे करें डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन- डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आवेदक जहां के रहने वाले हैं, उस पते को अस्थायी पता के तौर पर अंकित करें। साथ ही शपथ पत्र में स्थायी पता के रूप में वर्तमान आवासीय पते का उल्लेख करें। इसके बाद अस्थायी पता का दस्तावेज व शपथ पत्र अपलोड कर डीएल शुल्क ऑनलाइन जमा करें। बाद में जिस दिन जिस समय आरटीओ में बुलाया जाए, पहुंचे और डीएल के लिए बायोमीट्रिक टेस्ट दें।    *इस तरह होगा डीएल के पते में बदलाव- अगर आप डीएल में दर्ज पते को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए सारथी सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन आवेदन करना हो...

बच्चो को टाई बेल्ट के साथ परिचयपत्र किया गया वितरित

लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय जमुहरा कला में अभ्युदय कार्यक्रम के तहत शनिवार को छात्रों को टाई बेल्ट के साथ आई कार्ड भी वितरण कर बच्चो उन्तशील बनाने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत समाजसेवी डा रंजय पाण्डेंय ने माॅ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों के छात्रो की दशा सुधारने का भरपूर प्रयाश कर रही है।जिसके तहत आज बच्चो को सरकार ड्रेस जूता टाई बेल्ट स्वेटर देकर बच्चो के स्तर को आगे बढाने के लिए काम कर रही है।इसी क्रम में शनिवार को115 बच्चो को शिक्षा की गुणवत्ता को उपर उठाने के लिए टाई बेल्ट आई कार्ड आवश्यक बताया।इस दौरान प्रधानाध्यापक जितेन्द्र गौड़,सहायक शिक्षक आयूष राय,दुर्गेश यादव,रजनी श्रीवास्तव,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दो बोरी छोहारा के साथ तस्कर गिरप्तार

नौतनवा एसएसबी 66वीं वाहिनी ने शनिवार को नेपाल से बाइक पर लादकर भारतीय सीमा में लाई जा रही दो बोरी छोहारा के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया। पकड़े गए छोहरा व तस्कर को नौतनवा कस्टम को विधिक कार्रवाई के लिए सौप दिया।

75 वर्षीय महिला का शव महाव नाले से बरामद

नौतनवा परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा दोगहरा में पूरब महाव नाले के पास शनिवार की सांय पुलिस ने एक 75 वर्षीया महिला के शव को बरामद किया है।शव की पहचान बरगदवा थानाक्षेत्र के मनिकापुर टोला बैकुंठपुर निवासी संपाती के रूप में पहचान हुई।वही पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

संपूर्ण समाधान दिवस में कोल्हुई व पुरन्दरपुर थाने पहुंचे डीएम,एसपी

    कोल्हुई जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में कोल्हुई थाना व पुरंन्दरपुर पहुंचकर शिकायतों को सुनकर शीध्र निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियो को निर्देशित किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोल्हुई का गहन निरीक्षण किया गया।      निरीक्षण के दौरान पुलिस बैरक, मेस व थाना कार्यालय के अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया।साथ ही अपराध, त्यौहार हिस्ट्रीसीट रजिस्टर का जांच करते हुए,सम्बन्धित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक थाना पुरन्दरपुर पहुंचकर शिकायतों को सूना तथा फरियादियो का त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।