कोल्हुई से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
--‐---------------------------------------------
शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस ने परसौना गांव के पास एक पिकप पर लदा 46 बोरी कनाडियन मटर के के साथ थाना बृजमनगंज निवासी राजेश और शेष मणि को गिरफ्तार कर 11कस्टम एक्ट तहत जेल भेंज दिया है।शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस को मुखवीर द्वारा सूचना मिला कि परसौना के पास पिकअप से विदेशी मटर निकल रहा है।वही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए।परसौना पहुंच गई पुलिस टीम को देखते ही वह भागने फिराक में तो लेकिन पिलिस दोनो आरोपित को हिरासत में लेकर थाने लाई जहां गाड़ी में 46 बोरी कनाडियन मटर की दाल पाई गई।वही थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि
पिकप और दाल समेत दोनो को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
Comments
Post a Comment