नौतनवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट
------------------------------------------------
महराजगंज परसामलिक पुलिस ने बुधवार की सुबह में रेहरा गांव के पास से पिकअप पर लदी कनाडियन मटर के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया ।
बुधवार को सुबह परसा मलिक थानाध्यक्ष को मुखवीर द्वारा सूचना मिला कि एक पिकअप पर भारी मात्रा में लदा कनाडियन मटर निकलने वाला है।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुच कर पिकअप सहित लदा 64 बोरी मटर के साथ दो लोगो को हिरासत में ले लिया।
Comments
Post a Comment