बृजमनगंज से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
---------------------------------------------------
धवार को बृजमनगंज पुलिस द्वारा अनश्याम गिरी के हत्या बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।10 मई को फुलमनहाँ में अनश्याम गिरी का शव उसके घर मे मिला था।शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट लगने से हत्या की बात सामने आई थी। जिसमे तप्सीस के दौरान मिले सबूतों के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जिसमे मृतक की बहन, बहनोई व भांजी पर जमीन के लालच में हत्या करने मामला प्रकाश में आया। तीनो अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर ही रही थी।उसी दौरान थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय के पास बुधवार को सूचना मिला कि बाल अपचारी संध्या पुत्री दिनेश गिरी निवासी बसन्तपुर थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल 18/9/2019 को ग्राम फुलमनहाँ में मौजूद है।पुलिस के सक्रियता से सुबह 8 बजे गिरफ्तार लिरा गया।जिसे न्यायालय भेज दिया गया। अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment