लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय जमुहरा कला में अभ्युदय कार्यक्रम के तहत शनिवार को छात्रों को टाई बेल्ट के साथ आई कार्ड भी वितरण कर बच्चो उन्तशील बनाने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत समाजसेवी डा रंजय पाण्डेंय ने माॅ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों के छात्रो की दशा सुधारने का भरपूर प्रयाश कर रही है।जिसके तहत आज बच्चो को सरकार ड्रेस जूता टाई बेल्ट स्वेटर देकर बच्चो के स्तर को आगे बढाने के लिए काम कर रही है।इसी क्रम में शनिवार को115 बच्चो को शिक्षा की गुणवत्ता को उपर उठाने के लिए टाई बेल्ट आई कार्ड आवश्यक बताया।इस दौरान प्रधानाध्यापक जितेन्द्र गौड़,सहायक शिक्षक आयूष राय,दुर्गेश यादव,रजनी श्रीवास्तव,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment