लक्ष्मीपुर
-------------
लक्ष्मीपुर विकास खंड के आगनबाड़ी केन्द्र बरगदवा अयोध्या प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर ममता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को फल, मिष्ठान के साथ नन्हे मुन्ने बच्चो को गर्म भोजन कराकर पुष्टाहार प्रदान किया।सोमवार को बरगदवा अयोध्या स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक अध्यापक निलेश त्रिपाठी ने किया।उन्होने महिलाओं को उचित खानपान की सलाह दी। कार्यक्रम में महिलाओं कूपोषण से जंग लड़ने के लिए जागरूक किया गया।आगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना मिश्रा ने महिलाओं को बीमारियों से बचने के उपाय बताए। दैनिक जीवन में स्वच्छता पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिका सौरिन्दा देवी सहित काफी संख्या में महिलाओ व बच्चो की सहभागिता रही।
Comments
Post a Comment