लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-------------------------------------------------
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार को सुबह के दौरान मुखबीर द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज को सूचना मिला कि बरगदवा व राजपुर गाँव के बीच एक बागीचे में भारी मात्रा में लावारिस हालत में साखू पड़ा है।डीएफो के निर्देश पर लक्ष्मीपुर के वनकर्मियो ने तत्परता दिखाते हुए बागीचे लावारिस हालत में साखू बरामद किया। प्रभारी रेंजर डी०पी ० कुशवाहा ने बताया कि उक्त लकडी लवारिस बागीचे मे पडा था जिसे बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment