भारतीय तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस सोमवार की सुबह नेपाल के तंहु जिले की व्यास नगरपालिमा में पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक दर्जन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से इन घायलों को इलाज के लिए पोखरो के मणि पाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीर्थ यात्रियों से भरी यह बस मुक्तिनाथ धाम जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और बेकाबू होने के कारण पलट गई। तंहु के डीएसपी लीलाराज ने बताया कर्नाटक और महाराष्ट्र के तीर्थ यात्री इस बस में सवार थे। गोरखपुर की बस है और गोरखपुर जिले का ही नंबर बस पर है। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मणि पाल अस्पताल पोखरा भेजा गया है।
पोखरा में भर्ती घायल
----------------------------
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बड़ लला, स्वाति बख्शी, यशोदा, माला कुलकर्णी, जय श्री, मधुकर, पुष्पा, रेखा कुलकर्णी, नंदा कुलकर्णी, ललिता तलपुर, अप्रक को मणि पाल अस्पताल पोखरा में भर्ती कराया गया है।
दमोली अस्पताल में भर्ती घायल
‐---------------------‐-----------------
लीला वही पांडेय 72 महाराष्ट्र, सुधा विमलिङ्गे 67, सुधा काममारी 66, संदवा वैध 58 कर्नाटक, शांता वही 80, रमेश जोशी 60, सरस्वती कुलकर्णी 65, विजया कुलकर्णी 84, विजय माल रंगे 64, सरस्वती कुलकर्णी 65, अपुर चक्रमणि 65 को दमोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नंदा कुलकर्णीय कर्नाटक 53, रेवती 62 कर्नाटक, जयश्री 63 कर्नाटक, माला कुलकर्णी 70 कर्नाटक, सालगी कुलकर्णीय 75 कर्नाटक, पुरपा 58 कर्नाटक, अवधेश पांडेय 64 कर्नाटक, रेखा कुलकर्णीय 45 कर्नाटक को रत्ना हटी अस्पताल में भर्ती कराया गया
Comments
Post a Comment