पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन स्थित दुर्गा मंदिर के निकट शनिवार को दोपहर 3 बजे कोल्हुई से गोरखपुर की तरफ आ रही डीसीएम की चपेट मे आने से नौउआ डिह निवासी शिवधन पुत्र राम चरन बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरे साथी घायल युवक सूरज पुत्र राममिलन को पीआरवी वाहन की मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment