कुशीनगर के नेबुआ-नौरंगिया के पूर्व थानेदार जैसराज यादव व क्राइम ब्रांच में तैनात दारोगा राजेंद्र प्रसाद तिवारी के विरूद्ध सीबीसीआइडी के इंस्पेक्टर लक्ष्मण मिश्र ने नेबुआ-नौरंगिया थाने में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ पर दुष्कर्म पीडि़ता से अभद्र व्यवहार करने तथा दारोगा पर दायित्वों का पालन न करने का आरोप है।
21 मई 2013 को नेबुआ-नौरंगिया थाने के एक गांव में चौदह वर्षीय किशोरी से गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई थी। सुबह पीडि़ता परिजनों संग थाने पहुंची तो एसओ ने उसे अकेले कमरे में बुलाया और दुष्कर्म कहां और कैसे होने आदि जैसे सवाल किए। पीडि़ता ने एसओ के इस व्यवहार की एसपी से शिकायत की थी। मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए कलमबंद बयान में भी उसने इसका उल्लेख किया था। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर सीबीसीआईडी के इंस्पेक्टर ने नेबुआ-नौरंगिया थाने पहुंच तत्कालीन एसओ यादव व दुष्कर्म के मुकदमे की विवेचना कर रहे क्राइम ब्रांच के दारोगा राजेंद्र प्रसाद तिवारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
सीओ की जांच में दोषी मिले दारोगा
उधार, गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर प्रथम निवासी व चौकीदार राजाराम की दुर्घटना में मौत मामले में बीट दारोगा की लापरवाही के कारण हालात बिगड़े और आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों को मार्ग जाम करना पड़ा। सीओ कैंपियरगंज की जांच में दोषी मिले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह की जांच में पता चला कि भौराबारी के पास बीते 20 सितंबर को मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद मेडिकल कालेज में मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त में बीट दारोगा ओंकार श्रीवास्तव ने लापरवाही बरती थी।
मौत होते ही मौके से भाग गए चौकीदार
-----------------------------------------------
उधर चौकीदार राजाराम जब 21 को घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की थी और कैंपियरगंज थाने पर अपेक्षित सहयोग न मिलने से आक्रोशित परिजनों ने 22 सितंबर को मार्ग जाम किया था। बाद में पता चला कि भौराबारी में दुर्घटना में मृत व्यक्ति चौकीदार राजाराम थे। सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जेब व पर्स की तलाशी बीट दारोगा ओंकार श्रीवास्तव ने ली होती तो घायल की शिनाख्त हो जाती और परिजनों को भी समय से सूचना मिल जाती
Comments
Post a Comment