नौतनवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट
-------------------------------------------------
नौतनवा कस्बा में सरोजनी नगर वार्ड में राजू शर्मा के घर में मंगलवार की रात करीब दो बजे ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों को पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने गुरुवार को दोनो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। नौतनवा निवासी राजू शर्मा मंगलवार सांय घर पर ताला बंद कर दूसरे ग्राम गनवरियां में सपरिवार चले गए हुए थे।मंगलवार रात करीब तीन बजे पड़ोसियों को उनके घर मे कुछ आवाज सुनाई दी। संदेह होने पर पड़ोसियों ने चारों तरफ से घर की घेराबंदी कर दो चोरों को दबोच लिया। मौका पाकर दो चोर तो भागने में सफल रहे।पड़ोसियों ने इसकी सूचना गृह स्वामी तथा डायल डायल हंड्रेड को सूचना दिया।दिए तहरीर में राजू शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सपरिवार ग्राम गनवरियां गए हुए थे। घर आकर देखा तो अंदर दरवाजा तथा आलमारी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से नकदी 17 हजार तथा पत्नी के जेवरात में अंगूठी, पायल व झुमकी पर चोरों ने हाथ साफ किया। प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपित अबरे आलम, करीम खान निवासी भैरहवा नेपाल के खिलाफ धारा 380, 411 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
-------------------
Comments
Post a Comment