लेहड़ा से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
---------------------------------------------
मधवलिया गोसदन में निर्माण आश्रय स्थल, अहमदपुर हड़हवा में बने गो-संरक्षण केंद्र।
इनका हुआ शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अतिविशिष्ट कक्ष का निर्माण कार्य
फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग से लेहड़ा मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा का निर्माण
कोट कम्हरिया में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य।
गोसदन मधविलया में पांच अदद गौ-विश्राम शेड का निर्माण कार्य।
फरेंदा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
सिसवा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
महराजगंज में वन स्टाप सेंटर भवन का निर्माण कार्य।
कलेक्ट्रेट सभागार का सुन्दरीकरण कार्य।
जिला मिशन प्रबंधन इकाई ( कार्यालय एवं सभागार) की स्थापना एवं सुसज्जीकरण कार्य।
जोगिया मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य।
लेहड़ा देवी स्थल के पर्यटन के विकास कार्य।
Comments
Post a Comment