लक्ष्मीपुर।
विकास खंड के ग्राम पंचायत भगवानपुर में सचिव की दबंगई गुरूवार को तब देखने को मिली। जब परिवार रजिस्टर की नकल में आवेदक को ही मृत बताने वाले सचिव ने अपनी गलती को स्वीकार करने व परिवार रजिस्टर की नकल में सुधार करने के बजाय आवेदक को धमकी देने में जुट गया। आलम यह रहा कि आरोपी सचिव धमकी देने के क्रम में कभी आवेदक को जेल भिजवाने तो कभी पूरा रजिस्टर ही बदलने की बात करता रहा।
मामला लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत भगवानपुर का है। जहां परिवार रजिस्टर की नकल मांगने वाले अमरनाथ को ही मृतक बताते हुए नकल जारी कर दिया गया। आवेदक ने जब इसकी जानकारी सचिव को दिया तो वह रजिस्टर पर आवेदक का हस्ताक्षर कराने की बात करते हुए वापस भेज दिया। आवेदक ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग किया। जिससे बौखलाया आरोपी सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा गुरूवार को पीड़ित के घर पहुंच गया। जहां सचिव ने उससे शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा। लेकिन बात नहीं बनता देख सचिव पीड़ित को जेल भेजवाने समेत तमाम धमकियां देना शुरू कर दिया। जिससे आहत पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से एक बार फिर से न्याय की गुहार लगाई है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment