सीएचसी लक्ष्मीपुर के चिकित्सक व एलटी पुरानी रंजिश को लेकर आपस भीड़ गए। दोनों तरफ से जूते व घूसे चले। अधीक्षक ने बीच बराव बीच कराया।ग्रामीण बाल स्वास्थ्य योजना के लक्ष्मीपुर सीएचसी में तैनात चिकित्सक उमर व एलटी राजेश शर्मा में किसी पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को 12 बजे कहा सुनी हो गयी। देखते ही मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर जूते चलने लगे।हल्ला गुल्ला सुनकर डॉ दिवाकर दोनों को अलग अलग किया और बीच बराव किया।
Comments
Post a Comment