नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
----------------------------------------------
थानाक्षेत्र परसा मलिक के ग्रामसभा सूर्यपुरा मे एक बड़े तालाब में मछलियो को शिकार बना रहे मगरमच्छ को बुधवार की शाम ग्रामीणों ने पकड़कर सुरक्षित रोहिन नदी में छोड़ दिया ।
बुधवार को सूर्यपुरा गांव के पश्चिम स्थित ग्रामसभा के पोखरे में मछलियों को निशाना बना रहे मगरमच्छ से पूरे क्षेत्र में दहशत बधा रहा।वही मछली निकासी कर रहे मछुआरों ने जाल मगरमच्छ फंसाकर पकड़ लिया।जिसे ग्रामीणों ने अपने निजी वाहन से निकट रोहिन नदी सुरक्षित छोड़ दिया।
वहो वन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों ने कई बार पकड़ने का प्रयास भी किया था।जिन्हे सफलता नही मिला
Comments
Post a Comment