नौतनवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट
----------------------------------------------
नौतनवा इण्टर कालेज प्रांगण में दो दिवसीय जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 अजीत मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका चेयरमैन गुड़डू खान ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन कर किया।अतिथियों ने क्रिकेट बाल फेककर खेल को आगे बढाया।कार्यक्रम का संचालन माया मिश्रा ने किया।मैच 20-20 ओवर का महराजगज व नौतनवा की टीम के बीच खेला गया।जिसमें महराजगज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिग का फैसला लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा अजीत मणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि“जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।और साथ खेल से शारीर का मानशिक शारीरिक विकास को बल मिलता है।इस लिए खेल का विशेष महत्व है।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि युवाओ को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए यह उनका अधिकार है।युवा देश के भविष्य है।इस अवसर पर अनन्त मणि त्रिपाठी,प्रधानाचार्य मेजर जगदीश यादव,बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,अजय दूबे आशुतोष सिंह,सुनील सिंह,मीना मिश्रा,धनञ्जय पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment