कोल्हुई से कररूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
------------------------------------------------
मंगलवार को दोपहर ग्राम पंचायत करैलिया के टोला अमवा में जोगियाबारी एसएसबी ने पालिथिन न प्रयोग करने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामिणों को जागरूक किया।वही कर्मवीर सिंह ने संवोधित करते हुए कहा कि पालिथिन का प्रयोग आप लोगो के जीवन पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।इसी लिए आज चर्म रोग जैसे अनेक रोग पूरे देश के लोगो को अपने गिरप्त में ले रहा है।ऐसे हालत में पालिथिन से मोह भंग करने की जरूरत है।वही समाजसेवी अबरार सिद्दीकी के नेतृत्व में ग्रामिणो को एसएसवी के अधिकारियो ने पालिथिन न प्रयोग करने की सपथ दर्जनो लोगो ने लिया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment