कौशलेन्द्र कुशवाहा सचिव भगवानपुर
------------------------------------------------
विकास खंड लक्ष्मीपुर में कार्यरत एक सचिव का कारनामा इन दिनों चर्चाओं में है। गलत जांच आख्या देना व कागजों में हेर फेर उक्त सचिव के लिए आम बात सी हो गई है। जिसका एक नमूना ग्राम पंचायत भगवानपुर में तब देखने को मिला। जब एक परिवार रजिस्टर की नकल जारी करते समय आवेदक को ही मृत बताते हुए नकल जारी कर दिया गया। हालांकि पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।
ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी अमरनाथ ने बताया कि वह अपने पिता रामनरेश के नाम की जमीन वरासत कराने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था। पहले तो प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर आवेदक को खूब परेशान किया गया। 28 अगस्त 2019 को उसको परिवार रजिस्टर की नकल तो दिया गया। लेकिन उसमे उसके पिता के मृत के बजाय उनका नाम ही नही है। बल्कि आवेदक अमरनाथ को ही मृत बता दिया गया है। इसके साथ ही उसके दो बच्चों सनूप व विन्द्रावती का नाम ही नहीं है। जिसे लेकर वह जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है। वहीं सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा ने मामले को महज लिपिकीय त्रुटि बताते हुए पल्ला झाड़ लिया।
Comments
Post a Comment