लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-------------------------------------------------
स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर के ग्राम प्रधान पुत्र योगेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश बीडीओ ने दिया है।लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर वनटागिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से प्रधान पुत्र द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी अजीत पुत्र रामसजीवन ने ग्राम प्रधान पुत्र योगेंद्र पर 20 हजार रुपये लेने की बात कही। जिसे गम्भीरता से लेते हुए सीडीओ ने बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल यादव से जांच करने का आदेश दिया। जांच में अजीत ने ग्राम प्रधान पुत्र योगेंद्र को 20 हजार रिश्वत देने की बात कबूला। जिसपर बीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया है कि आरोपी के विरुद्ध पुरन्दरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने को कहा।
Comments
Post a Comment