कुशीनगर जिले के अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ व विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए विवेकानंद शरण त्रिपाठी की अदालत ने बुधवार को रामकोला के विधायक रामानंद बौद्ध को आगजनी व घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। विधायक पुराने एक अन्य मामले में रिकाल करने अदालत पहुंचे थे।
17 अगस्त 2019 को अहिरौली बाजार थाने के गांव बरडीहा के लोग गांव के चौराहे पर धरना दे रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि जिला जेल में बंद नवरंग सिंह की मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने गांव के युवक नवरंग सिंह को फर्जी तरीक़े से गांजा में जेल भेज दिया। बाद.में पुलिस ने बल पूर्वक धरने को समाप्त करा दिया था।
पूर्व सैनिक के घर में तोड़फोड़ व आगजनी में शामिल थे विधायक
------------------------------------------------------------------------------
उसके बाद धरने में शामिल विधायक और उनके समर्थक कुछ दूरी पर स्थित पूर्व सैनिक संतोष पांडेय के घर में घुसकर आग लगा दी, तोडफ़ोड़ किया। धरने में विधायक के समर्थकों की संख्या ज्यादा थी।
सैनिक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
--------------------------------------------------------
पूर्व सैनिक संतोष की तहरीर पर विधायक समेत दर्जनों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा कायम किया था। आज विधायक रिकाल कराने अदालत पहुंचे। पुलिस ने अदालत से विधायक को रिमांड पर दिए जाने की मांग की। इस पर अदालत ने विधायक को पांच अक्टूबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।
Comments
Post a Comment