जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी व मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी ने नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी को उनके लक्ष्मीपुर कार्यालय पर प्रेरणा ऐप के विरोध में रविवार को सांय 12 सूत्रीय मांग पत्र सहित एक ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही शिक्षक संघ द्वारा विधायक को प्रेरणा ऐप के लागू होने वाली समस्याओं से अवगत कराकर कहा कि प्रेरणा ऐप पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है। विधायक ने संघ को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को सदन के पटल पर रखकर सरकार से शिक्षकों के समस्याओं निदान कराएगे।आप गुरूजनो के समस्या के लिए मैं कटिबद्ध हूँ। इस अवसर पर,फरेंदा ब्लाक अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, दयानंद त्रिपाठी,डा प्रभुनाथ गुप्ता,सुदामा प्रसाद चौहान,संजय पटेल अजय पटेल, रामसेवक, दिनेश यादव, देवेन्द्र राव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment