लखनऊ/देश में नए ट्रैफिक नियमों के तहत भारी जुर्माने का प्रावधान किए जाने से लोग पहले ही डरे हुए हैं। ऐसे में लखनऊ में एसपी ट्रैफिक ने नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर कोई बरमूडा, शॉर्ट्स या लुंगी पहनकर ड्राइविंग करेगा, तो उसे चार गुना जुर्माना भरना पड़ेगा।
एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने कहा कि सभी मोटर गाड़ी चलाने वालों के लिए खास तौर से ड्रेस कोड होगा। इस ड्रेस कोड में पैंट, शर्ट एवं जूते शामिल हैं। मोटर ड्राइविंग के समय लुंगी या कोई और ड्रेस पहनने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
एक सितंबर से लागू नये मोटर व्हिकल कानून के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर हजारों का जुर्माना लगाया जा रहा है।
हेलमेट वालों को 'गणपति' ने मोदक खिलाए
उधर, गुजरात में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने और लोगों को उनका पालन करने के लिए प्रेरित करने को राजकोट यातायात पुलिस ने अनोखा कदम उठाया है। उसने गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए दो पुलिस कर्मियों को गणपति की वेशभूषा में तैनात किया है, जो हेलमेट पहन दुपहिया चलाने वालों को मोदक खिलाकर सराह रहे हैं।
यातायात पुलिस ने यह पहल 'बोलबाला' नामक संस्था के सहयोग से शुरू की है। हेलमेट पहनकर दुपहिया चलाने वालों का मुंह मीठा कराने के साथ ही उन्हें एक सराहना प्रमाणपत्र भी दिया जा रहा है। एसीपी राजकोट अजय चौधरी ने कहा, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग हेलमेट पहनें, जो अनिवार्य है। इससे जागरूकता फैलेगी और लोग यातायात नियम का पालन करने को प्रेरित होंगे।
Comments
Post a Comment