लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-------------------------‐----------------------
विकास खंड के ग्राम पंचायत राजधानी के ग्रामीणों ने शासन से कोटेदार की शिकायत किया था। जिसमें वह कोटेदार द्वारा राशन कम देने व लाभार्थियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया था। मामले में जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मौके की हकीकत जानने राजधानी पहुंचे। जहां वह लाभार्थियों कोटेदार पर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को अपनी दर्द को बयां किया।ग्राम पंचायत राजधानी के ग्रामीणों द्वारा शासन से की शिकायत पर बुधवार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गांव में पहुंचे। जहां लाभार्थियों ने बताया कि कोटेदार द्वारा लोगों को राशन का वितरण सही ढंग से नही किया जाता है। साथ ही यूनिट से कम राशन दिया जाता है। भारी संख्या में लाभार्थियों ने कोटेदार पर राशन की घटतौली एवं कोटेदार द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राशन वितरण में भारी कमियां पाई गई हैं। जांच कर रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। जबकि जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है। आरोपों की पुष्टि होने पर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment