लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को तीन बोरी कनाडियन मटर ले जा रहे एक बाइक सवार को पकड़ा। जिसमें पहले तो मामला रफा दफा करने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई। तो पुलिस आनन-फानन में 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई।
शनिवार को एक बाइक सवार अपने बाइक पर तीन बोरी कनाडियन मटर लाद कर ले जा रहा था। तभी लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस की नजर उक्त बाइक सवार पर पड़ गई। बाइक सवार से पूछताछ में बोरी में कनाडियन मटर होने की पुष्टि की गई। जिसके बाद मामला रफा दफा करने का खेल शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो चौकी पुलिस व बाइक सवार के बीच घंटों जद्दोजहद के बाद भी मामले का हल नही निकला। उधर मामले की जानकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर भीड़ जुटते देख पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को मटर समेत थाने लाया। जहां 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।
Comments
Post a Comment