कोल्हुई से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट
--------------------------------------------------
अच्छे कार्य करने से खुद को आत्म संतुष्टि मिलती है।कोल्हुई में दस माह काम करने का मौका मिला।इस दौरान उनका प्रयास था कि वह अधिक से अधिक न्याय करके लोगों को न्याय पाने में मदद कर सके। उक्त बातें बुधवार को कोल्हुई थाना परिसर में आयोजित अपने विदाई समारोह में थानाध्यक्ष रहे सतीश सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि इस अल्प समय के कार्यकाल के दौरान यहां के लोगो ने जो सम्मान व प्यार उन्हें दिया, उससे वह काफी अभिभूत हुए। विदाई समारोह में पुलिस व समाज सेवियों के आंख नम हो गई।लोगो ने कहा कि व्यक्ति नहीं, व्यक्तित्व बाद होता है और व्यक्तित्व से कुर्सी की मर्यादा बढ़ती है।थानाध्यक्ष के पद व व्यवहार से सभी प्रभावित रहे। इसके पूर्व प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओ से सम्मनित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी गुडडू उपाध्याय,रविन्द्र तिवारी,राजेश शर्मा,रामप्रकाश यादव,अबिलाश सहित काफी संख्या पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment