Skip to main content

विधानसभा उपचुनाव में सपा व बसपा अलग - अलग लड़ने को तैयारी

लखनऊ /उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए सभी प्रमुख दल मैदान में डट गए हैं। लोकसभा चुनाव में मिल कर लड़े सपा और बसपा का गठबंधन टूट चुका है और इन उपचुनाव में ये दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा इस स्थिति से और भी आत्मविश्वास में है, फिर भी वह कोई खतरा न उठाते हुए सभी सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कांग्रेस इस बार भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है। 


 


भाजपा :- चुनावी तैयारियों में सबसे आगे  भाजपा ने प्रत्याशी भले ही अभी तय न किए हों, लेकिन अपने पक्ष में  माहौल बनाने में पूरी तरह सक्रिय है। उपचुनाव वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का दौरा हो चुका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कई सीटों पर प्रचार के लिए जा चुके हैं। विधायक से सांसद बने पार्टी नेता क्षेत्र में लगातार पदयात्राएं कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारी और मंत्रियों द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए समाप्त करने से संबंधित साहित्य भी बांटा जा रहा है। रणनीति के तहत सप्ताह में कम से कम एक बार प्रदेश सरकार का कोई मंत्री और एक पदाधिकारी चुनाव क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं। 


 


सपा :- दमदार प्रत्याशी की तलाश  सपा ने उपचुनाव वाली सीटों पर दमदार प्रत्याशी तय करने की कवायद तेज कर दी है। अब तक उसने दो सीटों पर ही प्रत्याशी तय किए हैं। पार्टी अब संगठन की मजबूती देने में लगी है। इसके लिए सदस्यता अभियान चल रहा है। वैसे तो सपा ने अब किसी बड़े दल से मिल कर चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। फिर भी उसे छोटे दलों से स्थानीय स्तर पर गठबंधन करने में परहेज नहीं है। सूत्र बताते हैं कि सुभासपा के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सपा से कुछ सीटों पर तालमेल कर चुनाव लड़ने की बात चल रही है। सुभासपा ने सपा से तीन सीटें जलालपुर, बलहा व घोसी मांगी है। राजभर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संपर्क में बने हुए हैं। 


 


बसपा :- सबसे पहले घोषित किए प्रत्याशी 


कई सालों से उप चुनाव न लड़ने वाली बसपा इस बार पूरी दमदारी से इस जंग में उतर रही है। बसपा ने सपा से गठबंधन तोड़ने के बाद सबसे पहले उप चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और उसने अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर रखा है। उप चुनाव की तैयारियों की कमान मायावती स्वयं संभाले हुए हैं। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी मुनकाद अली, आरएस कुशवाहा और एमएलसी भीमराव अंबेडकर को दी गई है। ये प्रदेश कोआर्डिनेटर मायावती का संदेश निचले स्तर पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।


 


कांग्रेस :- बलहा छोड़ कर कांग्रेस के सभी प्रत्याशी घोषित कांग्रेस बलहा विधानसभा सीट छोड़ कर उपचुनाव वाली बाकी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी की कोशिश विधानसभा उपचुनाव में बेहतर नतीजे लाने की है। बीते तीन दशक से प्रदेश की सत्ता से बाहर कांग्रेस का हालिया लोकसभा चुनाव में भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से राज बब्बर इस्तीफा दे चुके हैं। फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी की तैनाती नहीं हुई है। जिला-शहर इकाइयां भंग चल रही हैं। बेहतर नतीजे लाने में पार्टी के सामने कमजोर संगठन बड़ी चुनौती है।


Comments

Popular posts from this blog

आदेश के बाद भी काम के प्रति गंभीर नही दिखे सफाईकर्मी,बीडीओ ने जारी किया नोटिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।

कलश में जल भरने गया युवक नदी मे लापता,तलाश मे लगी पुलिस एडीआरएफ टीम भी पहुंची

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा मे लक्ष्मी पूजन को लेकर युवकों का एक समूह जल भरने रोहिन नदी दशरथपुर टोला पिपरडाले में सोमवार को दोपहर मे जल भरने गये थे, लोगो का उत्साह इस कदर हाबी हो गया जल भरने के लिए आगे बढते गये, इसी बीच जंगल गुलरिहा निवासी बिरजू (16) वर्ष  पुत्र  शिवचरन गहरे पानी मे चला गया। जिसको ढूढने के लिए प्रयास तेज कर दिये। सूचना पर कोल्हुई, पुरन्दरपुर, नौतनवा थाने की फोर्स पहुच गयी है।खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि खोजबीन जारी है।अभी तक कुछ पता नही चला है।एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है।

झुमका लेने के बहाने दुकान में घुस जेवरात की ढाई लाख का बैग लेकर फरार,दहसत मे मोहनापुर के लोग

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर मे रविवार को सांय दूकान बंद करते समय ग्रहण बनकर पहुचे दो युवको ने हरिओम ज्वैलर्स के यहा से दो लाख पचास हजार के जेवरात की पोटली लेकर फरार हो गए।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेरा डाल दिया।जगह-जगह पुलिस आने जाने वालो की जाच में जुट गई। मोहनापुर मे हरिओम ज्वैलर्स की दूकान 5 बजे प्रति दिन की तरह बंद करके घर जाने की तैयारी में ही था उसी दौरान दो युवक पलसर से आए जहा एक युवक देकर के अन्दर जा पहुचा दो चम्मच खरीदने लगा उसके बाद कहा की मुझे झुमकी लेना है।जरा दिखा दिजिए उसी दौदान लाकर खोलकर पोटली से झुमकी निकाल ही रहा थी युवक जेवरात से भरा पोटली लेकर फरार हो गया।सोर मचाने के बाद बगल मे डायल हंड्रेड पल्सर सवार युवको को रोकना चाहा लेकिन युवक अशलहे के बल भागने मे सफल रहे।पुलिस कुछ भी नही कर पाई।सूचना के भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गई घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई।