Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती पर छात्र-छात्राओ ने लिया सपथ,निवंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट ---------------------------------------------- भागीरथी कृषक महाविद्यालय भागीरथ नगर मे गुरूवार को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने निबन्ध लेखन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोज के साथ-साथ लौह-पुरूष सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने की सपथ लिया।इसी दौरान प्रवंधक संजीव राय ने लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन देश के कल्याण के लिए ही हुआ था।उन्होने देश के हर कठिन दौर में सरकार के साथ अहम भूमिका निबाई उनमे सही निर्णय लेने की अपार छमता थी।विना की संकोच के वह देश के हितो में फैसले लेते थे।ऐसे महापुरुष को हम और हमारा विद्यालय परावार नमन करता है।और उनके बताए हुए मार्ग पर चलता रहेगा।साथ ही छत्राओ को रंगोली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर शिक्षक शक्तिसेन त्रिपाठी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस दौरान काफी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।

परम्परागत तरीके से बृजमनगंज में निकला माॅ भद्र काली का डोला,मां की जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल

बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट  बृजमनगंज कस्बे में बुधवार की दोपहर माँ भद्र काली शक्ति संगठन की ओर से माँ भद्र काली का डोला बड़े ही धूम धाम से निकाला गया। जो पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए कस्बे के पश्चिमी ओर स्थित शिवाला पोखरा  पर पहुंचा। जहाँ पर पूरे विधि विधान से मूर्ति का विसर्जन किया गया।    बृजमनगंज के  कोल्हुई बैरियर तिराहे पर माँ भद्र  काली का मंदिर स्थापित है। यहां कई वर्षों से माँ भद्र काली शक्ति संगठन बृजमनगंज की ओर से माँ काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है।  इसी क्रम में इस बार भी माँ काली का पूजा पाठ कई दिनों तक चला।  परम्परागत तरीके से बुधवार को विसर्जन पूर्व माँ भद्र काली का डोला निकाला गया।विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पहुंच कर मां की आरती उतारी।इसके माँ का डोला पण्डाल से चलकर कोल्हुई रोड, सहजनवा रोड, गल्ला मंडी, रेलवे स्टेशन रोड, धानी रोड सहित विभिन्न स्थानों से होते हुए उसका रोड पर स्थित साहेब के पोखरे पर पहुंचा। इसको शिवाला पोखरा के नाम से जाना जाता है। जहां पर पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माँ की प्रतिमा का विसर्...

बृद्ध की संदिग्ध हालत में मिला शव,ग्रामीणों दामाद पर लगया रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप

बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट ------------------------------------------------------  बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभापृथ्वी पालगढ़ के टोला लोधपुर में दामाद द्वारा ससुर की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पृथ्वीपाल गढ़ ग्राम सभा के लोधपुर टोला में हंसराज उम्र 60, अपनी बेटी के साथ रहता था। दुर्घटना में बेटी का पैर टूट गया था जिसकी वह दवा करा रहा था, दामाद जीतेंद्र के बार-बार कहने के बाद भी जब हंसराज ने अपनी पुत्री को उसके घर नहीं भेजा तो नाराज होकर बीती रात करीब 10:00 बजे हंसराज की  जीतेंद्र ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया, और फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय से पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी है, तहरीर मिली है लाश को कब्जे में ले कर कार्यवाही की जा रही है।

मोगलहा में अंडरपास के जगह पर स्थाई रेल ढाला बनाने को लेकर रेल महाप्रवंधक से मिला प्रतिनिधिमंडल

भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट --------------------------------------------- कोल्हुई थाना क्षेत्र के  मोगलहा ढाले पर अंडरपास को लेकर इजाज खान व भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रबन्धक संजीव राय के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को 31c मेन गेट पर अंडरपास न बनाकर स्थाई ढाला बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि एकसड़वा से लेकर देवदह बनरसिंहा व कुशीनगर के ऐतिहासिक बौद्ध स्थली को जोड़ने के लिए इस मार्ग का नाम देवदह रखा गया था।इस मार्ग पर हजारो गांवों व कस्बो का आना जाना होता है।वही देवदह स्थल बनरसिंहा में आए दिन जापान,बर्मा,थाईलैण्ड,कोरिया,चाईना,भूटान,श्रीलंका से बौद्ध तिर्थयात्री आते जाते रहते है।इस स्थली पर जाने के लिए मात्र एक मार्ग है जो रेलवे बंद करना चाहता है।ऐसे में यहा का विकास अवरुद्ध हो जाएगा।विदेशी बौद्ध भिक्षुओ को कठिनाई होगा।ऐसे हालत में उच्चास्तरीय जांच कराकर स्थाई ढाला बनाने की मांग किया है।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सरवरे आलम,बबलू पाण्डेंय,मुकेश लाल श्रीवास्तवा,मनोज कनौजिया,ऐजाज खां,गुडडू सहित काफी संख्या में...

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत,शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

मुड़ली से प्रेमशीला पाण्डेंय की रिपोर्ट ---------------------------------------------- कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़ली निवासी पूजा पत्नी अखिलेश उम्र 27 वर्ष की संदिग्ध हालत मौत हो गई।यह जानकारी तब हुई जब विवाहिता की अचानक हालत बिगड़ने लगी तो वही परिजन आनन फानन में एम्बुलेश के सहयोग से सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचे तो चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।

छापेमारी में पति-पत्नी सहित एक महिला कच्ची बनाते गिरप्तार,पुलिस ने भेजा जेल

जंगल गुलरिहां से प्रेमशीला पाण्डेंय की रिपोर्ट --------------------‐------------------------------------- कोल्हुई थाना के जंगल गुलरिहा गांव में सोमवार रात्रि पुलिस की छापेमारी में पति पत्नी समेत एक महिला को कच्ची बनाते हुए पकड़ लिया।आए दिन शिकायत पर मुखवीर के निशानदेही छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम विजय बहादुर के घर पहुची जहा पति पत्नी कच्ची शराब बनाते दबोच लिया।वही मौके पर काफी मात्रा में लहन नष्ट कर दोनों को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ कब्जे में ले लिया।तत्पश्चात टीम गांव के रजावती के घर पहुंची वहाँ भी भारी मात्रा में लहन व उपकरण मिले। ।जहा महिला को हिरासत में लेकर थाने पहुंची।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि दो महिला व एक पुरूष को आबकारी एक्ट में जेल भेज दिया गया है। किसी भी दशा में कच्ची बनाने वालो को बख्सा नही जायेगा।

भोजपुरी अभिनेता निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली दूबे को अपने बीच पाकर युवा हुए निहाल,लगी जांम

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ------------------------------------------------------- नौतनवां-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पैसिया ललाइन चौराहे पर मंगलवार की सुबह भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली दूबे को अपने बीच पाकर क्षेत्र के युवा निहाल हो गए।भोजपुरी हीरो हिरोईन जिस वाहन मे सवार थे वह एक टैम्पो चालक के अचानक सामने से आने से जाम में फस गयी। इतने में पैसिया चौराहे पर उनके शुभचिन्तको की नजर उन पर गई तब तक निरहुआ के रूकने से मात्र दो से तीन मिनट मे लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई अपने चहेते की फोटो व साथ मे सेल्फी तथा आटोग्राफ लेने की होड़ लग गई। काफी मशक्कत के बाद अभिनेता व अभिनेत्री ने समर्थकों से कुशलक्षेम पूछकर अभिवादन करते हुए विदा हुए।इस दौरान रमेश चन्द मद्धेशिया,दुर्गेश मोदनवाल,मकसूद ,राजेश ,सोनू श्याममोहन  राजेन्द्र कसौधन राजेश कसौधन आऊ ,दयाशंकर चौहान,दिवाकर,राहुल, अदि लोग भारी संख्या मे मौजूद रहै

370 हटने के बाद पहली बार 28 EU सांसदों का कश्‍मीर दौरा 29 को

भारत के दौरे पर आए यूरोपीय संघ (ईयू) के 28 सांसदों को केंद्र सरकार ने 29 अक्टूबर को कश्मीर जाने की इजाजत दी है ..     दिल्ली । कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी गलत तस्वीर पेश करने में जुटे पाकिस्तान की रणनीति कुंद करने के लिए भारत ने एक अहम फैसला किया है। भारत दौरे पर आए यूरोपीय संघ (ईयू) के 28 सांसदों को सरकार ने कश्मीर जाने की इजाजत दी है। यह दल मंगलवार को कश्मीर जाएगा और वहां के हालात का सीधे तौर पर जायजा लेगा। इन सांसदों के दल की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से अलग-अलग मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ईयू सांसदों को विस्तार से बताया कि भारत ने अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किन परिस्थितियों में किया और किस तरह सीमा पार से संचालित आतंकवाद से निपटने के लिए यह जरूरी हो गया था।   पहली बार किसी विदेशी दल को कश्‍मीर जाने की इजाजत :---- यूरोपीय संघ के सांसदों में छह पोलैंड, छह फ्रांस, पांच ब्रिटेन, चार इटली, दो जर्मनी और एक-एक चेक, बेल्जियम, स्पेन और स्लोवाक के हैं। कश्मीर से अनुच्छेद ...

लंदन में अब भारतीय उच्चायोग के सामने नहीं हो सकेगा 'फ्री कश्मीर' प्रदर्शन

नई दिल्ली (एजेंसी)/कश्मीर मुद्दे को लेकर दिवाली के दिन भारतीय उच्चायोग के समक्ष होने वाले प्रदर्शन पर ब्रिटिश पुलिस ने रोक लगा दी है। यह प्रदर्शन 27 अक्टूबर को ब्रिटिश कश्मीरियों और पाकिस्तानियों द्वारा किया जाने वाला था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। माना जा रहा है कि कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ होने वाले इस प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पुलिस से संपर्क किया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में कहा था कि गृह मंत्री पुलिस से बात कर भारत सरकार की चिंताओं से अवगत कराएंगी। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर भारतीय उच्चायोग तक 'फ्री कश्मीर' मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी। लेकिन, पुलिस ने आयोजकों से कहा है कि वे जुलूस को ट्राफालगर स्कवायर तक ही ले जा सकते हैं। उन्हें भारतीय उच्चायोग तक जाने की अनुमति नहीं है। पाकिस्तान के समाचार पत्र 'द न्यूज' से कश्मीरी समूहों ने कहा कि भारत सरकार इस मार्च पर रोक लगाने के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल, लंदन के मेयर सादिक ...

तालिबानों ने 11 आतंकियों के बदले केवल तीन भारतीय इंजीनियरों को छोड़ा

नई दिल्ली (एजेंसी)/ अफगानिस्तान में लगभग 17 महीनों से तालिबानी आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए छह भारतीय इंजीनियरों में से तीन का अपने देश लौटने का रास्ता साफ हो गया है। अफगान तालिबान ने अपने शीर्ष 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय इंजीनियरों को रिहा कर दिया है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के दो सदस्यों ने बताया कि बंधकों की यह अदला-बदली रविवार को की गई। लेकिन इसको किस जगह अंजाम दिया गया इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी। अफगानिस्तान के उत्तरी बघलान प्रांत स्थित एक ऊर्जा संयंत्र में काम करने वाले सातों भारतीय इंजीनियरों का मई 2018 में अपहरण कर लिया गया था। इनमें से एक बंधक को इस साल मार्च में छोड़ दिया गया था। जिसके बाद वह भारत लौट आया था। जबकि बाकियों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। इन सभी भारतीयों के नाम का खुलासा नहीं किया गया था।   तालिबान प्रशासन में गवर्नर रह चुके हैं छोड़े गए आतंकी ------ तालिबान के सदस्यों ने बताया कि तालिबान के शेख अब्दुर रहीम और मावलवी अब्दुर रशीद को भी रिहा किया गया है, जो 2001 में अमेरिका के नेतृत्व वाली सेनाओं द्वारा हटाए जाने से पहले तालिबान प्रशासन...

खतरनाक देशों के प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद पहले व आगरा दूसरे नंबर पर

लखनऊ / गुलाबी ठंड के साथ शहर की हवा में खतरनाक धूलकण और जहरीली गैसों की मात्रा भी बढ़ती जा रही है। देश के प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद पहले, आगरा दूसरे और कानपुर फिर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। गाजियाबाद का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 477 है, जो काफी खतरनाक स्तर पर है। दूसरी तरफ तीसरे नम्बर पर प्रदूषित शहरों की सूची में शुमार कानपुरवासियों पर वर्तमान में दोतरफा मार पड़ रही है। एक ओर बर्फीली हवाएं और गलन सता रही है तो दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से गुरुवार को जारी सूची में शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे अधिक पीएम (2.5) प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है। यहां 477 है। दूसरे पर आगरा 434 है।   शहर में हवा की बदलती रफ्तार से प्रदूषण का स्तर बदल रहा है। गुरुवार दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच पीएम (2.5) का स्तर 500 के करीब पहुंच गया। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। शहर की हवा में इस समय नाइट्रोजन डाई आक्साइड और कार्बन मोनो आक्साइ...

ISIS चीफ अबू बक्र अल-बगदादी मारा गया, कैसे थे वो आखिरी क्षण

नई दिल्ली/ अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बाद से अबू बक्र अल-बगदादी दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी नेता था। उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिका के शनिवार रातभर चले विशेष अभियानों में उसकी मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को यह घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि "क्रूर" संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना और दुनिया का नंबर एक आतंकवादी बगदादी " एक कुत्ते और कायर की तरह" मारा गया। व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिका के के 9 स्वान दस्ते ने बगदादी के घर की दीवार को धमाका करके उड़ा दिया। इसके बाद जब बगदादी को हमले के बारे में पता चला तो वह एक तरफ से बंद सुरंग में भागा। अमेरिकी सैनिकों ने आईएस सरगना का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को और तीन को उड़ा लिया। वह अपने जीवन के अंतिम क्षणों में वह रोया, चीखा-चिल्लाया। इस अभियान से पहले उस परिसर से 11 बच्चों समेत कई लोगों को बचाया गया। डीएनए जांच में साबित हो गया है कि वह बगदादी था। हमले में उसकी दो पत्नियां भी मारी गईं। अमेरिकी राष्ट्रपति बगदादी की मौत का देख ...

बलात्कार के प्रयास मामले में नेपाल की संसद के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

भैरहवां (नेपाल)/ नेपाल की संसद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण बहादुर महरा को संसदीय सचिवालय की एक महिला कर्मी के साथ कथित रूप से बलात्कार का प्रयास करने के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। काठमांडू की जिला अदालत की अनुमति पर पुलिस ने महरा को काठमांडू के बाहरी क्षेत्र बालूवतार में उनके सरकारी आवास से हिरासत में लिया। जिला अदालत ने शनिवार को दर्ज करायी गयी प्राथमिमकी के आधार पर यह इजाजत दी। पुलिस ने बताया कि पूर्व संसद अध्यक्ष के खिलाफ बलात्कार के प्रयास और हिंसक कृत्य को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को महरा ने इन आरोपों को लेकर नेपाल की संसद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने त्यागपत्र में महरा ने कहा था कि उन्होंने आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दिया है । उससे पहले उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया था। न्यूज पोर्टल 'हमरो कुरा पर जारी एक वीडियो में पीड़िता दावा कर रही है कि वह महरा को वर्षों से जानती है और वह उसके साथ पहले भी आशालीन बर्ताव कर चुके हैं। महिला ने कहा कि जब वह 23 सितंबर को किराये के अपने मकान में अकेली थी तब महरा वहां पहुंचे थे। वह नशे में थे और ...

लखनऊ पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 6 नवंबर को पहला टी-20 मैच होगा

अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में हल्का अभ्यास भी किया जबकि वेस्टइंडीज की टीम के 31 अक्टूबर तक आने की संभावना  लखनऊ / अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घरेलू क्रिकेट सीरीज के लिए रविवार रात यहां पहुंच गई। टीम ने शहर के 'इकाना स्टेडियम' को अपना घरेलू मैदान बनाया है। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच होगा। मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज की टीम के बीच पहला वनडे मैच छह नवंबर को खेला जायेगा।  अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में हल्का अभ्यास भी किया जबकि वेस्टइंडीज की टीम के 31 अक्टूबर तक आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया, '' यूपीसीए और अफगान क्रिकेट बोर्ड के बीच केवल इकाना स्टेडियम के लिए 'एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। वह केवल हमारा क्रिकेट स्टेडियम अपने घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी तैयारी से यूपीसीए का कोई लेना देना नहीं है। चूंकि अफगानिस्तान ...

देश का ऐतिहासिक गधा मेला, 10 से 11लाख में बिक रहे गधे

चित्रकूट / प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक गधों का मेला लगा है। जिसमें 50 हजार से 12 लाख तक के गधे बिके। मेले में यूपी, एमपी व छत्तीसगढ़ के व्यापारी गधे बेचने पहुंचे। गधे बॉलीबुड के हीरो हीरोइनों के नाम पर बिकते हैं। मंदाकिनी नदी किनारे लगने वाले इस मेले की शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब ने की थी। यहां उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों व्यापारी हजारों गधे लेकर पहुंचते हैं और उनका व्यापार करते हैं। आज कुछ व्यापारियों का दर्द भी देखने को मिला। जिनका कहना है कि मशीनरी का अधिक उपयोग और वैश्विक मंदी के चलते पशु व्यापार में भारी गिरावट आई है। यह मेला लगातार गिरता जा रहा है। प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी कहीं ना कहीं इस मेले को कमजोर कर रही हैं। वहीं कुछ व्यापारियों का कहना था कि  हमेशा की तरह समय से उनके सभी बिक गए। 11 लाख में बिका शाहरुख ---  मेले में सलमान खान, शाहरुख खान के अलावा रितिक रोशन और रणवीर सिंह नाम के गधे की सबसे ज्यादा डिमांड रही। सलमान खान के नाम का गधा 10 लाख और शाहरुख खान के नाम का गधा 11 लाख का बिका।इसके अलावा ऋतिक रोशन व रणवीर सिंह नाम के गधे 8 लाख के बि...

केजरीवाल ने निभाया वादा, 29 से महिलाओं के लिए डीटीसी बस में सफर मुफ्त

 नई दिल्ली/ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से डीटीसी बस में जो मुफ्त सफर का वादा किया था उसे भाई दूज के दिन अमली जामा पहना दिया जाएगा। भाई दूज के मौके पर इस बार महिलाओं को डीटीसी बसों में हमेशा के लिए निशुल्क सफर का तोहफा मिलेगा। 29 अक्तूबर से इसे लागू करने के लिए डीटीसी ने तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। बसों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला मार्शल की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है। सोमवार को ही बसों में तैनात होने वाले मार्शल के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। केजरीवाल ने कहा कि कल से यानी भाई दूज से हर बसों में मार्शल तैनात होंगे, महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। गौरतलब है कि रोजाना करीब 30-31 लाख यात्री डीटीसी बसों में सफर करते हैं। इनमें करीब 15 फीसदी यानि पांच लाख लाख महिलाएं सफर करती हैं। बसों में निशुल्क सफर का मौका देने के लिए दिल्ली सरकार के इस निर्णय को लागू करने में डीटीसी पूरी तरह जुटा है। इसके तहत पहले से संचालित होने वाली बसों को दुरस्त करने के साथ साथ बेहतर सुविधाएं देने के लिए तैयारियां की...

भैया दूज पर होगी प्रदेश कैबिनेट की बैठक, सीएम के निर्देश पर तैयारी शुरू

 लखनऊ/मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम के बाद अब भैया दूज के दिन कैबिनेट की बैठक बुलाने का फरमान सुनाया है। इसमें कई नीतिगत प्रस्तावों पर निर्णय की संभावना है। योगी ने 10 सितंबर को मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। उस बैठक में भीड़ हिंसा व एसिड अटैक जैसे मामलों में मुआवजे का 25 प्रतिशत हिस्सा तत्काल अंतरिम सहायता के तौर पर देने व धान खरीद नीति सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए थे।  मुहर्रम के दिन कैबिनेट बैठक करने पर किसी ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन सचिवालय में कई कर्मचारियों व अफसरों तक को यह कहते सुना गया कि क्या किसी हिंदू त्योहार के दिन यह सरकार ऐसा कर सकती है।  शासन के एक अधिकारी कहते हैं कि  शायद मुख्यमंत्री तक ये बातें पहुंची थी। इसीलिए उन्होंने भैया दूज के दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि भाई दूज की छुट्टी दिवाली से जुड़ी हुई है। लगातार चार दिन की छुट्टी का आखिरी दिन है।  इस त्योहार में बाहर रहने वाला हर कामकाजी अपने घर व शुभचिंतकों से मिलने का प्रोग्राम बनाता है। इस दिन कैबिनेट बैठक से कुछेक लोगों को...

मोगलहा रेल ढाले पर अंडरपास बनाने आए ठेकेदार को ग्रामीणो ने दौड़ाया धरने पर बैठे क्षेत्रवासी

भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट --------------------------------------------‐  गोरखपुर नौतनवा रेल प्रखंड पर रेल ढाला नम्बर  मोगलहा में सोमवार सुबह ठेकेदार जेसीबी लेकर पहुचे जहा ग्रामीणों ने दौड़ा लिया।वही मौके की नजाकत को समझते हुए कार्रदाई संस्था के कर्मचारी भाग लिए।क्षेत्र के ग्रामीण एकसड़वा गुलरिहा मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गए।सूचना पाकर पुलिस ने डेरा डाल दिया है।प्रधान प्रतिनिधि सरबरे आलम ने बताया कि यह एक मार्ग है जो महात्माबुद्ध की स्थली बनरसिहां को जोड़ती है। जिससे प्रति दिन हजारो छोटे बड़े वाहन गुजरते है।जबकि केन्द्र सरकार ने बनरसिंहा को विकसित करना चाहती है।ऐसे में यदि ढाला को अंडरपास में परिवर्तित किया जाता है।तो क्षेत्र का विकास अवरूद्ध होगा।

जांच में फर्जी मिले दो सौ शिक्षको के अभिलेख,संकट में नौकरी

लखनऊ से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट ------------------------------------------- उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में प्राइमरी स्‍कूलों में नियुक्‍त करीब 200 अध्‍यापकों की संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय की डिग्री विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में फर्जी पाई गई हैं। इस जांच में आगे कई अध्यापकों के फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने का खुलासा भी हो सकता है। हालांकि एसआईटी की जांच अब भी जारी है।प्रदेश के 65 जिलों के प्राइमरी स्‍कूलों में वर्ष 2004 से 2014 के बीच नियुक्‍त अधिकतर अध्‍यापकों के संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय की डिग्री के आधार नौकरी पाई है। वही राज्‍य सरकार ने सभी अध्‍यापकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच का काम एसआईटी को सौंपा था। जांच के दौरान एक ही डिग्री की दो-दो सत्‍यापन रिपोर्ट सामने आने पर अब दोबारा सत्‍यापन कराया जा रहा है। इसके लिए दो सदस्‍यीय एसआईटी ने चार दिनों तक संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय में रहकर जांच की। गोरखपुर, बस्ती और फतेहपुर के शिक्षकों के अभिलेखो का हुआ जांच ----------------------------------------------- सूत्रों के मुताबिक एसआईटी गोरखपुर, बस्‍ती और फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालयों में...

तीन दिन में दूसरी बार महिला को अपने ही घर में जहरीले सर्प ने काटा हालत गंभीर

खरहरवा से विनोद दूबे की रिपोर्ट ------------------------------------------ तीन दिन में दो बार महिला को किया सर्पदंश हालत बिगड़ी थाना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा खरहरवां निवासी रामरती पत्नी रिंकू को बीते वॄहस्पतिवार को घर में कोई काम करते समय सांप ने काट लिया था। हालत खराब होते देख परिजनअस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज हुआ  और भी ठीक हो गई थी।जहा से परिजन वापस घर आ गए।वही दूसरे दिन शनिवार की सुबह वह घर में साफ सफाई कर ही रही थी कि दुबारा फिर साँप काट लिया हालत विगडती देख परिजन फिर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी ले गए जहा पर उक्त महिला का इलाज चल रहा है। और हालत गम्भीर बनी हुई है।

सोनचिरैया में बाइक के ठोकर से साइकिल सवार घायल

सोनचिरैया से विनोद दूबे की रिपोर्ट ------------------------------------------- कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनचिरैया चौराहे पर शनिवार को बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल हो गया। जिसे स्थानिय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कोल्हूई के सोनचिरैया चौराहे पर बाइक की ठोकर से साइकिल सवार विश्वनाथ निवासी सोनचिरैया घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को  इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहा पर इलाज चल रहा है।

तीन दिनों में दूसरी बार महिला को जहरीले सर्प नें किया दंश,हालत बिगड़ी

खरहरवां से विनोद दूबे की रिपोर्ट --------------------------‌---------------- तीन दिन में दो बार महिला को किया सर्पदंश हालत बिगड़ी थाना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा खरहरवां निवासी रामरती पत्नी रिंकू को बीते वॄहस्पतिवार को घर में कोई काम करते समय सांप ने काट लिया था। हालत खराब होते देख परिजनअस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज हुआ  और भी ठीक हो गई थी।जहा से परिजन वापस घर आ गए।वही दूसरे दिन शनिवार की सुबह वह घर में साफ सफाई कर ही रही थी कि दुबारा फिर साँप काट लिया हालत विगडती देख परिजन फिर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी ले गए जहा पर उक्त महिला का इलाज चल रहा है। और हालत गम्भीर बनी हुई है।

चार ट्राली पर लदा कपड़ा व कनाडियन मटर एसडीएम व सीओ नौतनवा ने पकड़ा

बरगदवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट ------------------------------------------------ बरगदवा थाना क्षेत्र के शीशगढ़ ग्रामसभा के खैरटवा टोला पर शुक्रवार की भोर में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नौतनवा की संयुक्त छापेमारी में चार ट्राली पर लदी 150 पेटी कपड़ा व 120 बोरी मटर को पकड़ लिया । अधिकारियों के पहुंचते ही तस्कर फरार हो गए । पकड़े गए सामान की कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है ।

बरगदवा पुलिस ने दुस्कर्म के आरोपित को गिरप्तार कर भेजा जेल

बरगदवा करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट --------------------------------------------- बरगदवा थाना क्षेत्र के एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह देवघट्टी गांव के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवाहिता ने पंद्रह दिन पूर्व अमहवा गांव निवासी मेहताब उर्फ बेचन पर दुष्कर्म का आरोप लगा पुलिस को लिखित तहरीर दिया था । तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश  कर रही थी । मुखबीर की सुचना पर शुक्रवार की सुबह देवघट्टी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा शिवमनोहर यादव का कहना है की दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

नौतनवा पुलिस ने दो बाईक चोरो को चोरी के बाईक के साथ पकड़कर भेजा जेल

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------- थाना क्षेत्र के बनैलिया मंदिर पर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल के साथ  दो चोरों को दबोच लिया। आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही दोनों को जेल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी संजय दुबे को शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना मिली कि एक नेपाली मोटरसाइकिल चोरी कर दो लोग फरार हो गए हैं।उसे बिक्री करने के फिराक में हैं।सूचना पाते पुलिस तत्परता दिखाई पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को कुछ दूरी पर जाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रोहित व राहुल निवासी रूपनदेही नेपाल बताया। इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव ने बताया कि नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल पुलिस के कब्जे में है। गिरफ्तार दो आरोपितों के खिलाफ आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

सात बोरी पाकिस्तानी छुहारा व तीन हजार तीन सौ साठ पीस फेयर एड लवली के साथ तीन महिलाओ को भेजा जेल

  कोल्होई से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट ------------------------------------------ कोल्हुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान काशी डीपो से उप निरीक्षक इस्माईल खान ने सरकारी बस से साढ़े तीन क्विंटल पाकिस्तानी छुहारा और तीन हजार तीन सौ साठ पाउच नेपाली  फेयर एंड लबली क्रीम के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में नीता पत्नी घनश्याम निवासी बहदुरी सुभावती पत्नी राम अचल लक्ष्मी पुर थाना पुरन्दरपुर गीता पत्नी मोहन निवासी ग्राम फरेंदी थाना सोनौली को गिरफ्तार कर 11कस्टम एक्ट में माल सहित जेल भेंज दिया गया है।

कोल्हुई कस्बे से महुआरी के पूर्व प्रधान कमरूद्दीन की बाईक चोरी,जांच में जुटी पुलिस

कोल्हुई से विनोद दूबे की रिपोर्ट --------------------------------------- कोल्हुई कस्बे में स्थित लोटन तिराहे से शुक्रवार की शाम तीन बजे महुआरी थाना कोल्हुई निवासी पूर्व प्रधान कमरुद्दीन की बाइक चोरी हो गई।वही पीड़ित कमरुद्दीन ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस संदर्भ में कोल्हुई पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई ।

कोल्हुई पुलिस ने पाकिस्तानी छुहारा व मकई के साथ तीन को गिरप्तार कर भेजा जेल

कोल्हुई से प्रभाकर दूबे की रिपोर्ट ------------------------------------------ कोल्हुई पुलिस के उप निरीक्षक इस्माईल खान ने चेकिंग के दौरान गुरुवार की सांय कस्बे में एक सरकारी बस से दो क्विंटल पाकिस्तानी छुहारा तथा एक क्विंटल मकई बरामद किया है।गुरूवार को मूखवीर द्वारा सूचना मिली की परिवहन निगम के बस में अवैध पाकिस्तानी छुहारा जा रहा है।सूचना को गंभीरता लेते हुए बस को रोककर जब जांच किया तो पुलिस को दो क्विटल पाकिस्तानी छुहारा व एक क्विटल मकई मिला।इस संदर्भ में लक्षमन निवासी मदनीपुर थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर राकेश निवासी थाना पुरंदरपुर एवं दिलीप ग्राम फरेंदी थाना सोनौली जनपद महाराजगंज को हिरासत में लिया है।और 11कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सर्पदंश से महिला की हालत बिगड़ी

खरहरवा से विनोद दूबे की रिपोर्ट ------------------------------------------ कोल्हुई थाना क्षेत्र के खरहरवा चौराहे पर अपने ही घर मे 25 वर्षिय महिला की सर्पदंश हालत गंम्भीर हो गई। गुरूवार को सुबह ग्राम पंचायत खरहरवा निवासी रिंकू की 25 वर्षिय पत्नी रामरती अपने घर के अन्दर कुछ निकालने गई थी। जैसे ही घर के अन्दर पहुची कि अचानक एक जहरीले सर्प ने दंश कर लिया।वही हालत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गये। जहा उसकी हालत गंम्भीर बनी हुई है।

डग्गामार वाहनों के भरोसे चल रहा है कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग की व्यवस्था

बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट ---------------------------------------------------- कोल्हुई मार्ग पर जाने वाले यात्रीओं को  प्राइवेट डग्गामार वाहनो पर निर्भर रहना पड़ता है।इस रोड़ पर केवल एक रोडवेज बस ही चलती है।जो सुबह जाती है शाम को वापस लौट आती है।  गोरखपुर - गोंडा रेल खंड पर ब्राड गेज के ट्रेनों के संचालन के बाद से बृजमनगंज रेलवे स्टेशन से होकर ज्यादातर  ट्रेनों का संचालन हो रहा है । पैसेंजर के रूप में सुबह व शाम को यात्री नेपाल जाने के लिए वाया बृजमनगंज से कोल्हुई,नौतनवा व सोनौली की यात्रा करते है। जिससे इस रास्ते जाने पर कम दूरी तय करनी पड़ती है।कम समय लगने की  सुविधा को देखते हुए लोग इसी रास्ते से नेपाल जाते है।रोडवेज बसों की समुचित संख्या में न चलने से मजबूरन लोगों को अपने गन्तव्य  तक पहुंचने के लिए इस रूट पर चलने वाले खटारा टैक्सियों की शरण लेनी  पड़ती है। जहां वाहनों में  लोगों को भूसे की तरह भरने के बाद ही चालक गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं।  वहीं 18  किलोमीटर के सफर के लिए लोगों को 35 रूपये या उससे अधिक बर्बाद करना पडता है। इतना ...

गायब व्यक्ति का खेतमें मिला शव गांव में मचा कोहराम

बहदुरी से विनोद दूबे की रिपोर्ट ---------------------------------------- सोमवार रात्रि घर से गायब रघुपति पाण्डेय की लाश बुधवार को एक खेत में पाया गया।जिसके कारण पूरे गांव में कोहराम मच गया।जबकि परिजन उन्हे दो दिन से खोज रहे थे जब नही पता चला तब कोल्हुई थाने में तहरीर देकर न्याय का गुहार लगया था। कोल्हुई पुलिस ने मंगलवार को एक गुम सुदगी भी दर्ज कर जांच शुरू ही किया कि इसी बीच बुधवार को गांव की महिलाओं ने खेत में एक शव देखा जो रघुपति पाण्डेय का था।यह सुन परिजन खेत की तरफ दौड़े तो जब शव देखा तो लोगो के पैरो तले जमीन खिसक गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुत्र के द्वारा किसी भी कारवाई से इंकार करने पर बिना किसी अन्य कारवाई के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पंचनामा के आधार पर शव को परिजनों को सौंप दिया है ।

सुनील की मौत के खुलासे को लेकर धरना प्रदर्शन,सीओ फरेन्दा को सौपा ज्ञापन

  बृजमनगंज से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------------- बृजमनगंज कस्बे में व्यापार मंडल संरक्षक विनोद जायसवाल एवं हिंदू युवा वाहिनी जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बुधवार की सुबह पुलिस प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन रेलवे स्टेशन रोड पर किया गया।   विनोद जायसवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि  एक गरीब के 22 वर्षीय लडके सुनील गुप्ता का शव कस्बे के साहब पोखरे मे मिला। लाश के चेहरे के अलावा अन्य किसी जगह चोट के निशान नहीं थे, एक आंख भी गायब था, चेहरे पर हड्डियों का ढांचा दिख रहा था। जैसे तेजाब से  हत्यारों ने चेहरा गला दिया था।इस जघन्य अपराध के दो सप्ताह से अधिक हो गए।बावजूद इसके पुलिस अपनी मर्यादा बनाए रखने के लिए मृतक के पिता को ही मुल्जिम बनाने की सोच रही है। चार दिनों तक पूछताछ के लिये वादी को ही थाने में बैठाए रखा गया।कस्बे में सोशल मिडिया में एक वीडिओ भी जारी हुआ।जिसमें मृतक के छोटे भाई द्वारा बयान दिया गया है कि पुलिस द्वारा  डरा धमकाकर जानबूझकर हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है।गरीब दीपचंद का...

स्वास्थ्य कैम्प में 170 मरीजो का हुआ जांच,बांटी दवाए

लक्ष्मीपुर से पवन मध्देशिया की रिपोर्ट ----------------------------------------------- शासन के निर्देश पर मानसून अवधि में वर्षाजनित व अन्य सामान्य बीमारियों के प्राथमिक इलाज हेतु बुधवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा  परसा पांडेय के डिहवा टोले पर स्थित मदरसा पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 170 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।आयोजित कैम्प में बुखार,डायबीटीज,ब्लडप्रेशर, दर्द,खुजली, खासी, कुष्ठ रोग के मरीजों को दवा वितरण भी किया गया।गर्भावती महिलाओं, किशोरियों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।उन्हें सनेटरी पैड,माला एन, निरोध व अन्य गर्भ निरोधक सामग्री का भी वितरण किया गया।रोगों से बचाव व उनके निदान की जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर डॉ मोहम्मद उमर, रामकृष्ण जायसवाल, रवि गोयल,सोनिया साहनी, मंजू,महेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

नौतनवा कस्बे में शूज के दुकान नकमब लगाकर नकदी समेत हजारों की चोरी,जांच में जुटी पुलिस

नौतनवा करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट --------------------------------------------- नौतनवा नगर पालिका में स्थित शास्त्रीनगर वार्ड में रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे नकब लगाकर दीवाल तोड़कर घुसे चोर शूज के दुकान में चोरी कर लिया।दुकान मालिक शाहिद ने बताया की दुकान में घुसने के बाद सीढ़ी के रास्ते घड़ी व्यवसाई नफीस की दुकान में घुसे और दोनों दुकान को खंगाल डाला। जिसमें करीब दो हजार नकदी व सामान चोरी होने की बात कही गई।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय दुबेे जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए हरैया के रघुपति पाण्डेंय,परिजनो ने पुलिस से लगाई गुहार

बहदुरी से विनोद दूबे की रिपोर्ट ---------------------------------------- ना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा हरैया पण्डित निवासी एक वृद्ध बीती रात अचानक घर से गायब हो गए। हलकान हुए परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को तहरीर दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा पण्डित हरैया निवासी रघुपति पाण्डेय उम्र करीब 55 वर्ष बीती रात घर से गायब हो गए। परिजनों ने बताया कि वह बीते सोमवार की रात में नित्य की भांति भोजन करने के बाद घर पर सोए थे। इसी दौरान मध्य रात्रि में वह विस्तर से गायब मिले। हलकान हुए परिजन काफी खोज बीन किए लेकिन कहीं भी पता नही चल सका। काफी खोज बीन के बाद परिजन मंगलवार को पुलिस को गायब होने की तहरीर दे दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।

कोल्हुई पुलिस ने छापेमारी में पचास लीटर कच्ची के साथ दो महिलाओ को भेजा जेल

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------- कोल्हुई पुलिस ने मैनहवा के टोला महमूदवापुर और अमवा में पुलिस ने सघन छापेमारी कर बेला और रुकमणी को पचास लीटर कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण सहित मेला व रुकमिणी को गिरफ्तार कर 60 आबकारी एक्ट में जेल भेंज दिया है।

खुले में रखा गया ट्रासर्फार्मर,मौत को दे रहा दावत संकट में ग्रामिण

बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट -------------‐----------------------------------------- बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बृजमनगंज विद्युत उपकेंद्र के सहजनवा बाबू रोड़,कोल्हुई रोड़ व मलंग बाबा स्थान सहित विभिन्न स्थानों पर  सड़क किनारे खुले में रखा गया ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें विभागीय कर्मियों की लापरवाही है। इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी किसी ने इस दिशा में पहल करने में रुचि नहीं दिखाई। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि कस्बे की बिजली आपूर्ति के लिए सहजनवां बाबू रोड़ पर धार्मिक स्थल के पास विभाग की ओर से सड़क किनारे ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे कस्बे को एक ओर जहां  बिजली की आपूर्ति हो रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों हर क्षण किसी अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है। क्योंकि विभाग की ओर से ऐसी जगह ट्रांसफार्मर को खुले में लगाया गया है, जहां आबादी है। साथ ही  उक्त स्थान के समीप सप्ताहिक बाजार भी लगता हैं।यही स्थिति कोल्हुई रोड़ पर भी है जहां पर स्कूल स्थित है।जिस...

सोनौली में बार्डर पार करते हुए युवक 55 लाख रूपये की कीमत के हेरोईन के साथ गिरप्तार

सोनौली से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------ सोनौली के पास एक मार्ग बार्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश समय जांच के दौरान एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखो रूपये का मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरप्तार कर लिया है। सोमवार की सांय एसएसबी कंपनी कमांडर व सोनौली चौकी प्रभारी विनोद कुमार राय ने संयुक्त रूप से सीमा के करीब एक गांव मे प्रट्रोलिंग कर रहे थे, इसी दौरान गांव के निकट एक ढाबे के पीछे से एक युवक नेपाल की तरफ जा रहा था संदेह होने पर टीम ने युवक की सघन जांच किया। जिसमें युवक के पास 55 लाख रूपये का मादक सामग्री बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिनेश गुरुंग पुत्र कुमार गुरुंग निवासी  सुनवल रुपंदेही नेपाल बताया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया की हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

सीओ फरेन्दा ने कोल्हुई में एक युवक को गांजा बेचते हुए किया गिरप्तार

कोल्हुई से श्रीनरायान गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------- सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने मुखवीर के सूचना पर कोल्हुई मंन्दिर के बगल गुमटी से एक युवक को आधा किलो अवैध गांजा के साथ गिरप्तार किया है।जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने अपना नाम नंदलाल जनपद संतकबीर  ग्राम बखिरा बताया। सोमवार को जब पुलिस मंन्दिर के बगल गुमटी में छापेमारी किया तो 105 पुड़िया गांजा चिलम नेपाली सिगरेट बी बरामद हुआ।वही सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र ने बताया पकड़े गए युवक के पास में पुड़िया युक्त गांजा,चिलम,नेपाली सिगरेट मिला जिसके पास कोई लाईसेंस भी नही था। इससे प्रतीत होता है कि यह युवक गांजा बेचने के साथ साथ लोगो को नशा कराने का काम भी करता था।

शिकारगढ पोखरे में विद्युत के झटके से पांच क्विंटल मछली नष्ट

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट --------------------------------------------- थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारगढ़ में गांव के पूरब एक तालाब मे अचानक करंट उतरने से तालाब काफी मछली मर गई।रविवार कॅ शिकारगढ़ के बगल  पोखरा तहै। इसमें गांव के ही रामानन्द गौड़ के नाम से पट्टा भी वह मछली पालन करता हैं पोखरे के बगल एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।जिसका आए दिन पोखरी से तार सटे होने के कारण करंट उतरता रहता है।जो रविवार को अचानक धमाका हुआ और पोखरे में पानी तेजी से उछलने लगा थोड़ी देर में वहां अफरा तफरी मच गई। मछलियां ऊपर उतराने लगी जिससे अरविन्द कुमार राय ने बताया कि लगभग पांच क्विंटल मछली मरने की आशंका है।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान ने सोनौली बार्डर का लिया जायजा,

सोनौली से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------- सोनौली सीमा पर एसपी रोहिन सिंह सजवान ने निरीक्षण कर बार्डर पर सुरक्षा और गतिविधियों जायजा लेते हुए मातहतो को सतर्क रहने निर्देश दिया। शनिवार की सांय पुलिस कप्तान महराजगंज ने सोनौली में भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण कर पड़ोसी देश नेपाल की पुलिस के साथ सोनौली चौकी पर एक आवश्यक बैठक किया। जिसमें सीमा पर आवा-जाही व रात्रि में भारत एवं नेपाल की सुरक्षा एजेंसिंयो के साथ  साथ संयुक्त रूप से पेट्रौलिंग करे और आराजक तत्वो के गतिविधियों पर ध्यान रखने पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि कश्मीर में धारा 370, के साथ अयोध्या मुद्दा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर पुलिस सतर्क है।इस दौरान नेपाल व भारत की पुलिस मौजूद रही।

कोल्हुई कस्बे से बाईक चोरी,जांच में जुटी पुलिस

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------------- स्थानीय थाना क्षेत्र के कोल्हुई बाजार  बाजार से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में तब आया जब पिड़ित थाने में तहरीर लेकर पहुंचा।शनिवाल को बभनी बुजुर्ग निवासी अशोक यादव अपनें बाइक से पशु बाजार गया था।बाइक खड़ी करके बाजार में घूम रहा था।जब वापस आया तो बाइक न देख  पैरो तले जमीन खिसक गया।काफी  खोजवीन करने के पश्चात नही मिला तो थानें पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा नें बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

खनुआ रोड पर संदिग्ध हालात में मिला लावारिश बुजुर्ग का शव,शिनाख्त नही

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------‐------------------------------------------ नौतनवा कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग से पश्चिम खनुआ की तरफ जाने वाली मार्ग पर शनिवार की सांय 75 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।कस्बा चौकी प्रभारी संजय दूबे ने बताया। कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है। शिनाख्त होने पर शव को उसके परिजनों को सौप दिया जाएगा।

संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की झुलस कर मौत,परिजनो ने शव को जलाया

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट --------------------------------------------- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशौली निवासी रामाश्रय की 17 वर्षीय पुत्री मेनका शनिवार को संदिग्ध हालत में झुलस गई। जिससे उसकी मौत हो गई।शनिवार को सुबह रामाश्रय मजदूरी करने के लिए गांव में गया था।उसी दौरान उसकी 17 वर्षीय पुत्ली अचानक संदिग्ध हालत में जल गई। घर में धूआ देख कर लोग एकत्रित हो गए।आनन-फानन में लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे की उसने दम तोड़ दिया। परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में है।यदि तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई किया जाएगा।

कमलेश तिवारी हत्या कांड में बड़ा खुलासा,सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

लखनऊ की रिपोर्ट ------------------------ *कमलेश तिवारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोगों के नाम का खुलासा हो गया है. इसमें से एक शख्स का नाम फरीदुद्दीन पठान उर्फ मुईनुद्दीन शेख है. जबकि दूसरे शख्स का नाम अशफाक शेख है. हत्या के सीसीटीवी फुटेज में जो दो लोग दिख रहे हैं ये वही हैं. इन्हीं ने सूरत में मिठाई और चाकू खरीदी थी और हत्या को अंजाम देने के लिए यूपी गए थे. इन लोगों से पूछताछ में पता चला है कि 2015 में पैगबंर मोहम्मद को लेकर कमलेश तिवारी ने जो टिप्पणी की थी, उस बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई थी.* *गुजरात ATS ने इस मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया  है उनके नाम है शमीम पठान, फैजान पठान और मोहसिन शेख. मोहसिन शेख पेशे से मौलवी है.* *गुजरात के सूरत के एक दुकान से मिठाई खरीद रहे संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में दुकान के काउंटर पर दो युवक एक साथ दिख रहे हैं.एक युवक ने नीली रंग की शर्ट पहन रखी है, तो दूसरे युवक ने ग्रे कलर की टी शर्ट पहन रखी है.* *इस मामले में लखनऊ से जानकारी है कि यूपी पुलिस ने गुजरात एटीएस के साथ खुफिया जानकारियां शेयर की है. गुजरात एटीएस के स...

गेहू खरीद में शासन के फरमान पर भारी पड़ा केन्द्र प्रभारी,खरीद में किया गोलमाल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की ---------------------------------------- किसानों की बेहतरी के लिए शासन ने भले ही उनके अनाज खरीदने के लिए बाकायदा गाइड लाईन जारी कर खरीद के 72 घंटे के अंदर उनके पैसा का भुगतान कर देने का फरमान दिया है। लेकिन नौतनवां तहसील के विकास खंड लक्ष्मीपुर में शासन के इस फरमान पर गेहूं खरीद के क्रय केन्द्र प्रभारियों का मनमानी ही भारी रहा। लिहाजा गेहूं खरीद के पांच माह बाद भी किसान को उसके गेहूं का पूरा पैसा भुगतान नहीं हो सका। जिसकी शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी भी खानापूर्ति कर मामले की इतिश्री करने में जुटे हैं।  विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया के किसान हरिकेश चन्द्र पाठक ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि उन्होंने पीसीयू के क्रय केन्द्र मल्हनी फुलवरिया में 06 व 07 मई 2019 को 110 कुंतल 50 किलो गेहूं तौल कराया था। जिसके पैसा उनके व उनके भाई के खाते में जाना था। जिसके लिए क्रय केन्द्र प्रभारी को किसान पंजीकरण व अन्य जरूरी कागजात तौल से पहले उपलब्ध करा दिया गया था। लेकिन तौल के 72 घंटे के भीतर भुगतान करने के शासन के आदेश को ठेंगा दि...

नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने दर्जनो गांवों का दौरा कर राजधानी में लगया चौपाल,सुनी समस्याए

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ----------------------------------------------- गुरूवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने दर्जन भर ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर राजधानी में चौपाल लगाकर ग्रामिणों की समस्याए सुनी और जनता का दुखदर्द बाटने का प्रयास किया।गुरूवार को विधायक अमन मणि त्रिपाठी विधान सभा क्षेत्र के रानीपुर,पुरंन्दरपुर,बोकवा,मोहनापुर,सिंहपुर थरौली,सूरपार,इटहिया,बरगदही सहित दर्जनों जगह का दौरा किया।तत्पश्चात ग्राम पंचायत राजधानी के ग्राम प्रधान के यहा चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओ से रूबरू हुए।और अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है।मै यदि सोता भी हू तो नौतनवा क्षेत्र के विकास के सपने को सजोकर ही पूरी रत्रि सोता हू।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आशुतोश शुक्ला ने सभी ग्रामवासियो को धन्यवाद दिया।चौपाल का संचाल डा ओम प्रकाश चौधरी ने किया।जहा झिनकू चौधरी, गणेश गुप्ता,उमर सुबराती,नूरूलहोदा खां,नसरूद्दीन बाबा,श्रीनरायन गुप्ता,दयाशंकर चौहान,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोल्हुई पुलिस ने तीस शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरप्तार कर भेजा जेल

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट --------------------------------------------- कोल्हुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास तीश शीशी नेपाली शराब के साथ गिरप्तार कर जेल भेज दिया।शुक्रवार को कोल्हुई पुलिस ने गस्त के दौरान बार्डर के पास जब एक व्यक्ति को गिरप्तार कर पूछताछ किया तो उसके पास तीश शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ और अपना नाम सीताराम निवासी गुलरिहा बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 60 आवकारी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।

सुरक्षा खाई का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डीसी मनरेगा,जंगली जानवरो से वनटागिया को मिलेगी निजात

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ----------------------------------------------- किसानों के उपज को तहस-नहस करने वाले जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत टेढी के वनग्रामों में कानपुर दर्रा, बेलौहा दर्रा व लालपुर कल्यानपुर के वनग्रामो में अचलगढ़ व तिनकोनिया में मनरेगा के तहत 6 मीटर चौडा व 6 मीटर गहरा सुरक्षा खाई की खुदाई शुरू हो गई है। जिसका स्थलीय निरीक्षण करने डीसी मनरेगा उपेन्द्र पाल, बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव, एडीओं आईएसबी  राजेश लाल श्रीवास्तवा ने किया।इस दौरान जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य मे तेजी लाने को कहा।साथ वनग्रामो मे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती लाने के स्वंय सहायता समूह के गठन संवधी जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस दौरान एपीओ शिवकुमार सिंह, तकनीकी सहायक लाल जी वर्नवाल, प्रधान दीनानाथ, प्रधान योगेन्द्र साहनी, ग्राम सचिव सुरेश कुमार, रोजगार सेवक सफीक आदि मौजूद रहे।

सोनौली बार्डर पर पकड़ा गया कश्मीरी युवक खड़ा कर रहा सवालआंतकियों का भारत में प्रवेश संभव

सोनौली से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------ भारत नेपाल की सबसे संवेदनशील सोनौली सीमा पर बुधवार की देर रात्रि एसएसबी जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया जो नेपाल से भारत में प्रवेश रहा था, पकड़ा गया कश्मीरी युवक ने अपना नाम इरशाद अहमद डार पुत्र गुलाम अहमद निवासी श्रीनगर जम्मू कश्मीर बताया है। हिरासत में लिए गए युवक से भारत की खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू किया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए जिससे पूरे देश के एजेसिंयो को शतर्क कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक कश्मीर से कई बार चीन का भरमण कर चुका है और वह चीन के  में काम करने की बात कह रहा है, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसी के लोग इसकी पूरी तहकीकात में जुट गए है।देश के एजेंसियों को शतर्क कर दिया गया है।एसएसबी के कम्पनी कमांण्डर ने बताया कि कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।सभी एजेंसियों को शतर्क रहने के निर्देश दिया गया है।

कोल्हुई पुलिस ने रोडवेज से दो बोरी पाकिस्तानी छुहारे के साथ एक को गिरप्तार

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ----------------------------------------‐-‐---- पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सरकारी बस दो बोरा पाकिस्तानी छुहारे के साथ एक तस्कर को गिरप्तार किया है।कोल्हुई पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसने अपना नाम रवि प्रकाश पुत्र फूल चंद ग्राम दुलईपार थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर बताया जिन्हे  गिरफ्तार कर 11कस्टम एक्ट में जेल भेज दिया ।

एसएसबी बरगदवा ने लाखों के कीमत की तस्करी के कपड़े के साथ तस्कर को किया गिरप्तार

निचलौल से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------- स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमा से निकट  गांव के पास एसएसबी बरगदवा की टीम ने चेकिंग के दौरान गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल पर लदी लाख रूपये कीमत के कपड़ो के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया।पकड़े गए सामान को निचलौल कस्टम को कार्रवाई के लिए सौप दिया । गुरुवार को एसएसबी बरगदवा की टीम ने सीमा से सटे एक गांव के पास गस्त कर ही रहे थे ।उसी दौरान तीन बाइक पर लदी आधा दर्जन गठ्ठर कपड़ो के साथ तस्कर नेपाल की ओर जाते देखे गए।एसएसबी के जवान तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ने में सफल हो गए और दो तस्कर बाइक छोड़ भागने में सफल हो गए ।पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम रवि साहनी निवासी थाना बरगदवा बताया ।

शादी का झासा देकर चार वर्षो से करता रहा शोषण,थाने पहुंची युवती युवक फरार

बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट ----------------------------------------------------- बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक बीस वर्षीय युवती ने गुरुवार को क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।उसने इस आशय की तहरीर थाना पर दी है। दिए गए तहरीर के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र का उसके साथ पढ़ने वाले एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फसा कर पिछले चार साल से उससे यौन संबंध बनाए।कुछ महीने पूर्व उसके साथ गुपचुप तरीके से एक मंदिर में शादी भी की।अब वह उसे अपनाने से इनकार कर रहा है।जब महिला ने उसे रीति रिवाज से शादी कर घर ले जाने की बात की तो उसने इनकार कर गाली गलौज व मार पीट पर उतारू हो गया।युवती की मां की मौत बहुत पहले हो चुकी है।अब युवती ने पिता के संग थाना पहुंच कर न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय का कहना है कि युवती की तहरीर पर जांच की जा रही है।युवक को पुलिस तलाश कर रही है।

हेलमेट लगाकर आए बदमाशों ने एचडीएफसी से पंन्द्रह लाख रूपये लूटकर फरार,फरेन्दा में अफरातफरी का माहौल

फरेन्दा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट -------------------------------‐---------------- हराजगंज: कस्बे के फरेन्दा में स्थित एचडीएफसी बैंक में गुरुवार को पांच बदमाशों ने कैश काउंटर से लगभग लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। बैंक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। लूट की घटना सीसी टीवी फुटेज में हो गई है।घटना स्थल पर पहुंचे एसपी रोहित सिंह सजावन ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर पुलिस कर्मियो को  कड़ा  निर्देश दिया है।

घायल राजपक्षी सारस को लेकर इन्तजार करता रहा रामधनी,नही पहुंचे वनकर्मी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ------------------------------------------------ लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन्धी में एक पोखरे के निकट घायल अवस्था में सारस राजपक्षी को ग्रामीणों ने रामधनी ने पकड़कर वन विभाग को सूचना दिया।पूरे दिन इन्तजार करते रहे ग्रामिण लेकिन वनकर्मी रेंज से दो किलोमीटर की दूरी पर नही पहुंच सके मजबूर होकर ग्रामिण सारस को छोड़ दिया। बुधवार को ग्राम पंचायत सोन्धी के एक पोखरे के पास घायल अवस्था में एक सारस राजपक्षी घूम रहा था।सारस का एक पैर जख्मी होने कारण वह न तो उड़ सकता नही दौड़ पा रहा था।और सारस गांव-गांव आम आदमी की तरह घूम रहा था। उसी दौरान सोन्धी निवासी रामधनी की नजर पड़ी रामधनी ने सारस को पकड़ कर वन विभाग को सूचित किया।जहां पूरा दिन इन्तजार करने के बाद वन विभाग की टीम नही पहुंची मजबूर होकर रामधनी ने सारस को छोड़ दिया।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर तिवारी ने बताया कि सारस को देर रात्रि में कब्जे में लेकर उपचार कराया जा रहा है।

घायल पक्षी को लेकर इन्तजार करता रहा रामधनी,नही पहुंचे वनकर्मी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ------------------------------------------------ लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन्धी में एक पोखरे के निकट घायल अवस्था में सारस राजपक्षी को ग्रामीणों ने रामधनी ने पकड़कर वन विभाग को सूचना दिया।पूरे दिन इन्तजार करते रहे ग्रामिण लेकिन वनकर्मी रेंज से दो किलोमीटर की दूरी पर नही पहुंच सके मजबूर होकर ग्रामिण सारस को छोड़ दिया। बुधवार को ग्राम पंचायत सोन्धी के एक पोखरे के पास घायल अवस्था में एक सारस राजपक्षी घूम रहा था।सारस का एक पैर जख्मी होने कारण वह न तो उड़ सकता नही दौड़ पा रहा था।और सारस गांव-गांव आम आदमी की तरह घूम रहा था। उसी दौरान सोन्धी निवासी रामधनी की नजर पड़ी रामधनी ने सारस को पकड़ कर वन विभाग को सूचित किया।जहां पूरा दिन इन्तजार करने के बाद वन विभाग की टीम नही पहुंची मजबूर होकर रामधनी ने सारस को छोड़ दिया।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर तिवारी ने बताया कि सारस को देर रात्रि में कब्जे में लेकर उपचार कराया जा रहा है।

कोल्हुई से ग्राहकों जमापूजी लेकर निजी बैक फररार,कस्बे में मचा अफरा तफरी

कोल्हुई करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट --------------------------------------------- कस्बे में स्थित यूनिवर्सल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नाम पर किसानों ब्यापारियों को आकर्षक लाभ का लालच दिखा लाखों रुपया जमा कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।जहां जमाकर्ताओं में हड़कंप मचा है। और लोग अपनी गाढी कमाई  जमा कराने वाले एजेंटों को ढूंढ रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक  कोल्हुई कस्बे में बृजमनगंज मार्ग पर दो साल पहले यूनिवर्सल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नाम से एक बैंक की शाखा खुली।जिसमें स्थानीय लोगों ने एजेंट बनकर अपने अपने प्रभाव से भारी कमीशन पर लोगों से बिभिन्न योजनाओं में धन जमा कराया। लेकिन एक माह से जब बैंक का कार्यालय नही खुला तो लोगों को दिक्कतें हुई तो उन्होंने एजेंटों की तलाश  और परेशानी  उस समय बढ गई जब बैंक का काम काज देख रहे शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत बभनी निवासी रामकेवल ने कहा कि हम कुछ नहीं जानते।कि कंपनी कहां गई। पीड़ित कल्लू यादव अनूप वर्मा दिनेश मिश्र सुरेन्द्र कुमार शुक्ल अनुराग पांडेय,जन मनोहर श्याम जोशी मनौउर तूफान...

तस्करी का सामान ले जाते समय पिकअप को एसएसबी जवानो ने पकड़ा

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------ एसएसबी जवानों ने बुधवार को तस्करी के समान लदे पिकप को खनुआ बार्डर के पास पकड़ लिया।और पिकप को जब्त कर लिया गया है। जबकि तस्कर मौके से फरार हो गए।दोपहर करीब बारह बजे एसएसबी  के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान भारतीय क्षेत्र से एक पीकप नोमेंस लैड़ की तरफ आते दिखाई दिया। गश्त दल में अन्य जवानों ने तत्परता दिखाते हुए, पिकप को नेपाल जाने से पहले पकड़ लिया। पूतताछ में माल तस्करी का निकला। चालक दीपक कुमार श्रीवास्तव निवासी महेंद्र  पिकप समेत हिरासत में ले लिया गया।

चेकिंग के दौरान ट्रक में लदा 520 बोरी कनाडियन मटर सहित तीन हिरासत में

कोल्हुई से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट --------------------------------------------------- कोल्हुई के नवागत थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने चेकिंग के दौरान जिगिनिहा वैरियर पर एक ट्रक में लदा 520 बोरी कनाडियन मटर जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए लोगों में गिरजा यादव पुत्र तिलकधारी यादव ग्राम ढोकहिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर तथा रिशीकेश यादव पुत्र मोती यादव ग्राम ढोकहिया थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर एवं चालक सुभाष पुत्र टांसे ग्राम भरमी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थ नगर है।तथा ट्रक का नंबर यू पी 51 ए टी 0717 है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए समस्त माल ट्रक  एवं आरोपियों को 11कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार जेल भेंज दिया है।थानाध्यक्ष कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि किसी भी हालत में तस्करी नही होने दी जाएगी।

छत की कुण्डी से लटकती मिली विवाहिता,मौत

  कोल्हुई से ममता जायसवाल की रिपोर्ट ------------------------------------------------- कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बडिहारी में मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में  एक विवाहिता की छत के कुंडी से लटक कर मौत का मामला प्रकाश में आया है ।मृतका रेखा तिवारी का पति विकास तिवारी बाहर कमाने गया है।मृतका का मायका कोल्हुई क्षेत्र के गांव केशौली में है।उसकी शादी तीन वर्ष पहले हुई थी।उसके पास एक आठ माह का बच्चा भी है।ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने छत की कुंडी से लाश उतरवाकर पी एम के लिए भेजा है । मायके वाले भी पहुंच गये है।उप निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया में यह हत्या का मामला दिखाई देता है ।पी एम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी ।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की झुलसने से मौत,चार पर मुकदमा दर्ज

बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट ----------------------------------------------------- बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के टोला नंदनगर में सोमवार रात एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। फरेंदा थाना अंतर्गत झुनुवा निवासी हरिराम की पुत्री रेनू की शादी बृजमनगंज के ग्रामसभा महुलानी के नंदनगर निवासी राजेश पुत्र मंगरु से 21 अप्रैल 2019 में हुई थी अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था। सोमवार को भी पति पत्नी में कुछ कहासुनी हुई उसके बाद पत्नी अपने कमरे में चली गई। और पति घर से बाहर निकला। कुछ देर बाद कमरे से धुंआ उठता देख सास ससुर ने दरवाजा तोड़ा तो देखा विवाहिता बुरी तरह झुलस गई आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मंगलवार को विवाहिता के पिता हरिराम ने बृजमनगंज थाने पर  दामाद राजेश पुत्र मंगरु, ससुर मंगरु पुत्र भगवती, सास शान्ति देवी पत्नी मंगरु व ननद जसवंत की पत्नी पर द...

महराजगंज के नवागत डीएम डा उज्जवल कुमार ने सभाली जिले की बागडोर

महराजगंज से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ------------------------------------------------------ मंगलवार को नवागत जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने जनपद पर पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया।इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हम आप के सेवा करने आए है।जनपद में सर्व प्रथम मधवलियां गो सदन का जायजा लेगें और गोसदन में क्या कमियां है।जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा।रही बात पट्टे के जमीन की तो वहा स्थलीय समीक्षा करने के बाद शासन को अवगत कराया जाएगा।साथ ही महराजगंज की जनता सीधे मिलकर सहज ही अपना पक्ष रख सकते है।और उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नही होने दिया जाएगा।सारकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ को धरातल पर लाना ही लक्ष्य होगा।जिससे जनपद के विकास की खति में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो सके हम आषा करते है कि जिले के सभी कर्मचारी अपने अपने विभाग का दायित्व बखूबी निभाएगे।और भ्रष्टाचार को मिटाने में सहयोग करेगें जिससे जनपद को साफ सुथरा बनाया जा सके।

दो माह बाद भी नही बदला गया जला हुआ ट्रार्सफार्मर,अंधेरे में डूबा गांव ग्रामिण आक्रोशित

समरधीरा से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ----------------------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मानिक तलाव में ट्रांसफार्मर करीब दो माह से जला हुआ है। इसकी वजह से लगभग दो सौ घरों की बत्ती गुल है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने से लोगों में विभाग के प्रति ग्रामिणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका विभाग के प्रति गुस्सा कभी भी फूट सकता है। विद्युत विभाग की तरफ से मानिक तलाव गांव में बिजली आपूर्ति के लिए गांवो 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। यह ट्रांसफार्मर दो माह करीब पहले जल गया। इससे लगभग दो सौ घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचना देने के दो माह बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। इससे लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली से चलने वाले उपकरण शो-पीस बने हुए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिन लोगों ने सुविधा के लिए इनवर्टर लगा रखा है, वह भी बिजली के अभाव में बैट्री चार्ज न होने से शो-पीस बना हुआ है। दि...

भाजयुमों के मंण्डल अध्यक्ष बने प्रदीप पाण्डेंय

बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट --------------------------------------------------- बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम बभनी के प्रधान और भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष रहे पुराने भाजपाई प्रदीप पांडे की पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया है। उनके मंडल अध्यक्ष बनने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ मिष्ठान बितरण कर लोकप्रिय सांसद पंकज चौधरी और विधायक बजरंग बहादुर सिंह को शुभकामना दी। ष शुभकामना देने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल  मधुर सिंह राहुल सिंह विवेकानंद पांडेय दयाराम मोदनवाल    प्रमोद कुमार दिलीप कुमार देवानंद देवराज हरिश्चन्दर सोनकर दिलीप मोदनवाल बृजेश लाल श्रीवास्तव दिनेश रौनियार दिलीप कुमार मौर्य सीताराम मौर्य आनंद मोदनवाल समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी ।

विधायक बजरंग बहादुर सिंह व तहसीलदार के आश्वाशन पर माने ग्रामिण,धरना समाप्त

कोल्हुई से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट ---‐-----------------------------------------------  कोल्हुई के गांव इन्दरजोत में रविवार को हुई घटना से आक्रोषित मृतक के परिजनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह रामबेलास के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मामले की जानकारी होते ही विधायक बजरंग बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने जमीन के विवाद का निस्तारण करने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। मौके पर मौजूद तहसीलदार को 15 दिनों के अंदर मामले का निस्तारण कर देने का विधायक ने निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्रधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई करने की बात कही। करीब तीन घण्टे बाद मार्ग से जाम समाप्त हुआ।

जनपदीय युवक खेल समारोह में सदर का रहा पहला स्थान,निचौल दूसरे नंबर पर

अडडा से डा सुरेश प्रजापती की रिपोर्ट -------------------------------------------------- महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज में खेल के अन्तिम दिन सदर ने 343 अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पर रहे वही 160 अंक पाकर निचलौल दितीय रहा ,फरेंदा तृतीय स्थान 140 अंक प्राप्त किया। नौतनवा तहसील के भागीरथी कृषक इंटर कालेज की सुमन चौहान उची कूद में प्रथम रही प्रियंका गुप्ता पैदल चाल में प्रियंका गुप्ता रही।कार्यक्रम को शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने संबोधित किया, अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है।उन्होंने कहा कि हमे अपने समाज को देखना होगा व ,हमे उपेक्षा से बचना होगा उन्होंने कहा कि खेल से उस  सभी उचाईयो को प्राप्त किया जाता है ।खेल से देश ही नही पूरे विश्व में पहचान होती हैं।विजेता खिलाड़ियों को मेडेल देकर सम्मानित किया। और, अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आगे बढ़ते रहे।तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए सकुशल जनपदीय युवक खेल समारोह को संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान समाज सेवी  सदामोहन उपाध्याय,प्रेम शंकर मिश्र ,,मंनोज कन...

डा उज्जवल कुमार महराजगंज के नए जिलाधिकारी बने

लखनऊ ----------- उत्तर प्रदेश शासन ने महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को निलंवित कर प्रयागराज के नगर आयुक्त डा उज्जवल कुमार को महराजगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।यह जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव धनन्जय शुक्ला ने दिया।

महराजगंज के जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी,सत्यम मिश्र व देवेन्द्र कुमार,पशु अधिकारी बीके मौर्य निलंवित

लखनऊ से रिपोर्ट --------------------- सोमवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महराजगंज के जिलाधिकारी, सहित 5 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। महराजगंज में मधुबलिया में निराश्रित गोवंश रखने की जांच में 2500 गोवंश होना चाहिए था भौतिक सत्यापन में 954 ही पाए गए। आरके तिवारी ने बताया कि अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल ने इसकी जांच की ,और पाया गया कि ज़िला स्तर के अधिकारियों की स्थलीता मिली है।साथ यह भी पाया गया कि गौ वंश में कमी होने के कारण भी गंबीर वित्तीय अनियमितता पाई गई है।जिसपर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ऊपजिलाधिकारी सत्यम मिश्र देवन्द्र कुमार,जिला पशुअधिकरी बीके मौर्य को निलंवित कर दिया गया।

राजमंन्दिर प्ररकरण में प्रशासन की भूमिका ठीक नही पूर्व विधायक मुन्ना सिंह

पुरन्दरपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ------------------------------------------------ लक्ष्मीपुर विकास खंड मे प्रतिमा स्थापना को लेकर बढे विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि प्रशासन की प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे मे है। शनिवार को शाम राजमंदिर खुर्द मे पूर्व विधायक सपा नेता मुन्ना सिंह ने पहुंचकर ग्रामिणों से मिलकर हाल जाना।अभिलेखों की माने तो गाटा 322 0.5780 पोखरी,  देवभूमि 57 डिस्मिल है।जबकि प्रदेश के सभी पोखरियों की निलामी हुई। किन कारणों से साढे़ आठ एकड़ मे फैली पोखरी की निलामी आज तक नही हुई।57 डिस्मिल देवभूमि पर ग्रामवासियों द्वारा चन्दा से निर्मित मंदिर में स्थापना के लिए आई दुर्गा प्रतिमा को थाने ले जाने क्यो आवश्यकता थी।वही पुलिस कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मामले को एक पक्षीय करार देते हुए कहा कि उक्त मामले मे जल्द प्रमुख सचिव,गृह से मिलकर मामले को अवगत कराऊंगा।इस संवध मे एसडीएम जसधीर सिंह यादव ने बताया कि कानून व्यवस्था को देखते हुए कारवाई की गई है।वही थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि संप्रद...