बृजमनगंज से ममता जायसवाल की रिपोर्ट
---------------------------------------------------
बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम बभनी के प्रधान और भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष रहे पुराने भाजपाई प्रदीप पांडे की पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया है। उनके मंडल अध्यक्ष बनने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ मिष्ठान बितरण कर लोकप्रिय सांसद पंकज चौधरी और विधायक बजरंग बहादुर सिंह को शुभकामना दी। ष
शुभकामना देने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल मधुर सिंह राहुल सिंह विवेकानंद पांडेय दयाराम मोदनवाल प्रमोद कुमार दिलीप कुमार देवानंद देवराज हरिश्चन्दर सोनकर दिलीप मोदनवाल बृजेश लाल श्रीवास्तव दिनेश रौनियार दिलीप कुमार मौर्य सीताराम मौर्य आनंद मोदनवाल समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी ।
Comments
Post a Comment