ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-------------------------------------------------------
नौतनवां-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पैसिया ललाइन चौराहे पर मंगलवार की सुबह भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली दूबे को अपने बीच पाकर क्षेत्र के युवा निहाल हो गए।भोजपुरी हीरो हिरोईन जिस वाहन मे सवार थे वह एक टैम्पो चालक के अचानक सामने से आने से जाम में फस गयी। इतने में पैसिया चौराहे पर उनके शुभचिन्तको की नजर उन पर गई तब तक निरहुआ के रूकने से मात्र दो से तीन मिनट मे लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई अपने चहेते की फोटो व साथ मे सेल्फी तथा आटोग्राफ लेने की होड़ लग गई। काफी मशक्कत के बाद अभिनेता व अभिनेत्री ने समर्थकों से कुशलक्षेम पूछकर अभिवादन करते हुए विदा हुए।इस दौरान रमेश चन्द मद्धेशिया,दुर्गेश मोदनवाल,मकसूद ,राजेश ,सोनू श्याममोहन राजेन्द्र कसौधन राजेश कसौधन आऊ ,दयाशंकर चौहान,दिवाकर,राहुल, अदि लोग भारी संख्या मे मौजूद रहै
Comments
Post a Comment